जनपद स्तरीय ओलम्पियाड में खलियारी के छात्र ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में विकास खंड नगवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के छात्र ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसको ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवां धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी नगवां अनिल सिंह ने डायरी पेन और रेंजर सायकिल देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि नगवां ब्लॉक में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है जरूरत है सिर्फ उसे निखारने की।उन्होंने खलियारी जूनियर स्कूल के अध्यापकों को उनके सफल प्रयास और परिश्रम की सराहना किया व उक्त छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।
गौरतलब है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय खलियारी के छात्र हिमांशु कुमार जों कक्षा 8 का छात्र है विगत दिनों आयोजित जनपद स्तरीय गणित ओलंपियाड में तृतीय स्थान प्राप्त किया था जिससे विद्यालय सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है इस मौके पर मनोज जायसवाल, मुरारी पटेल,अवधेश पटेल,आशिष,शिवम, हनुमान, अनिल,महेश खरवार,लक्षन देव खरवार, महेश पटेल,शिवाजी सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।


















Leave a Reply