Advertisement

सोनभद्र – *होटल मालिकों/मैनेजरों एवं विवाह स्थल संचालकों की बैठक—शादी समारोहों में होने वाली चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-*

 

 

*होटल मालिकों/मैनेजरों एवं विवाह स्थल संचालकों की बैठक—शादी समारोहों में होने वाली चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-*

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 24.11.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली राबर्ट्सगंज के मीटिंग हॉल में होटल मालिकों, होटल प्रबंधकों तथा विवाह/मैरेज लॉन संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी शादी-विवाह सीजन को ध्यान में रखते हुए समारोहों के दौरान होने वाली घटनाओं—जैसे मोबाइल, गहना एवं पर्स चोरी, वर पक्ष व वधू पक्ष के मुख्य व्यक्तियों के अतिरिक्त संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही तथा अन्य गतिविधियों की रोकथाम हेतु सभी होटल/लॉन संचालकों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाओं के प्रति जागरूक करना था।

 

*बैठक के प्रमुख बिंदु एवं दिशा-निर्देश-*

 

क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपस्थित सभी होटल मालिकों एवं मैनेजरों को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए—

 

सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य व्यवस्था

 

होटल, लॉन, पार्किंग व प्रवेश द्वार पर हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी लगाए जाएँ।

 

कैमरों की रिकॉर्डिंग न्यूनतम 30 दिन तक सुरक्षित रखी जाए।

 

संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व तत्काल सूचना

 

किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या स्थानीय पुलिस को दी जाए।

 

पार्किंग प्रबंधन एवं आयोजन स्थल सुरक्षा

 

पार्किंग स्थल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था व निगरानी सुनिश्चित की जाए।

 

गेट पर सुरक्षा एवं एंट्री रजिस्टर

 

प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर एंट्री रजिस्टर/पास सिस्टम लागू किया जाए।

 

*हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध*

 

विवाह समारोह, रिसेप्शन या किसी भी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग पूर्णतः प्रतिबंधित है।

 

उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

*डीजे/साउंड सिस्टम का समय निर्धारण*

 

जिला प्रशासन व पोल्यूशन कंट्रोल नियमों के अनुसार रात्रि 10:00 बजे तक ही डीजे बजाने की अनुमति है।

 

यह समय-सीमा सभी होटल/मैरेज लॉन संचालक एवं आयोजनकर्ता कड़ाई से अनुपालन कराएं।

 

गहना/पर्स चोरी रोकथाम हेतु सतर्कता

 

भीड़भाड़ वाली जगहों पर स्टाफ की सक्रिय तैनाती सुनिश्चित की जाए।

 

विवाह सीजन में पुलिस–जनसमन्वय बढ़ाने पर जोर

 

किसी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

 

*पुलिस का संदेश-*

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने कहा कि विवाह समारोहों में भीड़ का लाभ उठाकर चोरी की घटनाएँ बढ़ने की संभावना रहती है, ऐसे में होटल मालिक, प्रबंधक एवं लॉन संचालक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाकर आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 

*इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विवाह सीजन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर नियमित गश्त, सतत चेकिंग एवं प्रभावी निगरानी बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!