*थाना जुगैल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोवंश तस्करी/बध हेतु ले जाए जा रहे 11 गोवंशों की बरामदगी करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार -*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अभिषेक वर्मा द्वारा गो-तस्करी पर प्रभावी रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में, जुगैल पुलिस टीम द्वारा गोवंश तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। आज दिनांक 23.11.2025 को थाना जुगैल पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बेलगढ़ी टोला से महुअरिया तिराहे की ओर जंगल के रास्ते कुछ व्यक्ति बड़ी संख्या में गोवंशों को बध हेतु बिहार ले जाने के लिए हांककर ले जा रहे हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई और समय 12:04 बजे दबिश दी गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम ने 11 गोवंशों को हांककर ले जा रहे व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस की दबिश के दौरान 04 में से 01 व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि अन्य 03 व्यक्ति घने जंगल, झाड़ियों और ऊँची-नीची भूमि का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहे। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जुगैल पर मु0अ0सं0-137/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग पंजीकृत कर, वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अनिल कुमार वैस, पुत्र जमुना प्रसाद वैस निवासी – घोघरा, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली (म.प्र.) उम्र – लगभग 40 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
कुल 11 अदद गोवंश तथा एक अदद मोबाइल फोन।
*पूछताछ का विवरण -* पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि वह और उसके साथी पंकज सिंह तथा अन्य दो अज्ञात साथी गोवंशों को इकट्ठा कर आज जंगल के रास्ते ओबरा–हाथीनाला–विंढमगंज होते हुए बिहार सीमा की ओर ले जा रहे थे। यह भी बताया की लोकल में हम लोग गौ को औने-पौने दामों में खरीदकर बिहार में गोकशी करने वाले लोगों से अधिक धन मिलता है, अभियुक्त ने बताया की दो अन्य व्यक्तियों को साथ लाया था जिन्हें अभियुक्त चेहरे से पहचानता है, परंतु नाम-पता नहीं जानता।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 विपिन बिहारी राय, थाना जुगैल जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 शिवदास यादव, थाना जुगैल जनपद सोनभद्र ।
3. का0 पवन कुमार, थाना जुगैल जनपद सोनभद्र ।
4. चालक हे0का0 श्यामशेर यादव, थाना जुगैल जनपद सोनभद्र ।

















Leave a Reply