*अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना चोपन पर अर्दली रूम आयोजित, 11 विवेचनाओं का निस्तारण*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

आज दिनांक 23.11.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र श्री अनिल कुमार द्वारा थाना चोपन पर अर्दली रूम का आयोजन किया गया। अर्दली रूम के दौरान लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा कुल 11 विवेचनाओं का निस्तारण कराया गया।
एएसपी मुख्यालय द्वारा समस्त विवेचकों को शेष लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जनशिकायतों के त्वरित समाधान, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस एवं अन्य प्रकरणों के प्रभावी निस्तारण पर बल दिया गया।
इसके अतिरिक्त रात्रि गश्त, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग, साइबर अपराधों की रोकथाम तथा महिला सुरक्षा से सम्बंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

















Leave a Reply