Advertisement

सोनभद्र -एक्शन एड द्वारा वनाधिकार एक्ट पर दिया गया प्रशिक्षण… कमलेश कुमार

एक्शन एड द्वारा वनाधिकार एक्ट पर दिया गया प्रशिक्षण… कमलेश कुमार

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

जनपद सोनभद्र के विकास खंड नगवा में आज “अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकार) अधिनियम, 2006” पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खलियारी में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एक्शन एड कर्नाटक प्रोजेक्ट एवं आदिवासी विकास संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, कमलेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्थानीय समुदायों और ग्राम सभाओं, ग्राम वनाधिकार समिति , को उनके वैधानिक वन अधिकारों के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है

 

प्रशिक्षण के दौरान पूर्व एसी एसटी आयोग के पूर्व सदस्य रामसेवक खरवार द्वारा वन अधिकार अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों की प्रक्रिया, आवश्यक अभिलेखों की तैयारी, पर जानकारी साझा किए। तथा अयोध्या खरवार ने नक्शानवीसी तथा ग्राम सभा की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिले के मनरेगा लोकपाल छोटेलाल ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक उदाहरणों व केस स्टडी के माध्यम से दावों की स्वीकृति की वास्तविक प्रक्रिया समझाई गई।

 

इस अवसर पर वनाधिकार समिति के अध्यक्ष राजेश्वर खरवार ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम आदिवासी एवं अन्य परंपरागत वनवासियों के ऐतिहासिक अधिकारों को मान्यता देने वाला एक मजबूत कानून है जिसका सही उपयोग तभी संभव है जब समुदाय स्वयं जागरूक और संगठित हो। इस्लाम अली ने कहा कि वन भूमि का आवेदन और दावा फार्म पर जानकारी साझा किए। निशा कुरैशी ने बताया कि वन भी का अधिकार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आगे आकर सशक्त होना पड़ेगा।कार्यक्रम में नगवा विकास खंड के विभिन्न गांवों से आए ग्राम वनाधिकार समिति सदस्यों, संगठन साथी और युवा साथियों ने सक्रिय भागीदारी की। जौनपुर से आए महाजन जी ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम एक एक्ट है जिसके तहत हम अपने अधिकार को संवैधानिक रूप से ले सकते है किंतु इसके लिए हम सभी संगठित होना पड़ेगा और एक जुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा तभी हम सभी सफलता मिल सकती है।

 

तौहीद अली ने बताया कि आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षणों एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीण स्तर पर किया जाएगा, जिससे समुदाय अपने अधिकारों को प्रभावी ढंग से स्थापित कर सके और साझी विरासत और शांति सद्भाव का गीत गाकर सभा का समापन किया गया। इस मौके पर आरती , कविता , मंजू, ग्राम प्रधान मची भुनेश्वर , अशोक, पांचू , प्रमोद , श्याम लाल , रामसुंदर सेवरी भिन्न भिन्न गांव के वनाधिकार समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!