चतरा ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह पटेल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्य की बैठक संपन्न
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र/रामगढ शनिवार को विकास खण्ड चतरा के सभागार में ब्लाक प्रमुख चतरा शक्ति सिंह पटेल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न की गयी उक्त बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यगण ग्राम प्रधानगण, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी चतरा रूपेश कुमार मण्डल द्वारा बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं आगे होने वाले निर्माण कार्य की योजना पर विचार किया गया। बैठक में ब्लाक प्रमुख शक्ति सिंह पटेल, खण्ड विकास अधिकारी रूपेश कुमार मण्डल ए0डी0ओ0, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, श्रीचंद, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, समस्त ग्राम पंचायत सचिव व विकास खण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

















Leave a Reply