*मिशन शक्ति अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस की प्रभावी कार्यवाही —*
*महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण हेतु व्यापक जागरूकता कार्यक्रम-*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोनभद्र पुलिस लगातार महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा एवं अधिकारों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जनपदभर में जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तार कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जिले के समस्त थानों, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति टीमों, एंटी रोमियो स्क्वॉड एवं विशेष पुलिस इकाइयों द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्रामीण अंचलों तथा सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
*मुख्य गतिविधियाँ एवं जागरूकता प्रयास-*
पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुँचकर महिलाओं, किशोरियों एवं आमजन को निम्न बिंदुओं पर जागरूक किया गया—
दहेज, छेड़छाड़, स्टॉकिंग, बाल विवाह, घरेलू हिंसा एवं अन्य महिला सम्बन्धी अपराधों पर कानूनी प्रावधानों की जानकारी
महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, महिला संकट सहायता 181, साइबर हेल्पलाइन 1930 का उपयोग
साइबर अपराध से बचाव, सोशल मीडिया सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचने के उपाय
छात्राओं को आत्मरक्षा के सरल एवं व्यावहारिक तरीके
मिशन शक्ति कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली और त्वरित निस्तारण प्रणाली
इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिला समूह, छात्राएँ, शिक्षक, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक सम्मिलित हुए।
*पुलिस अधिकारियों की सक्रिय पहल-*
एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा बाजारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर सतत चेकिंग
महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संस्थानों में संवाद व काउंसलिंग
बीट पुलिस द्वारा घर-घर संपर्क कर सुरक्षा जागरूकता
जरूरतमंद महिलाओं को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने हेतु विशेष टीमों की तैनाती
पुलिस–जन संवाद के माध्यम से महिलाओं में विश्वास बढ़ाने का प्रयास
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र का संदेश*
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा ने कहा— “महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से सोनभद्र पुलिस हर महिला और बच्ची को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक समाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं से आह्वान है कि किसी समस्या की स्थिति में निसंकोच पुलिस से संपर्क करें—आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व है।”

















Leave a Reply