अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ सत्यार्थ न्यूज शाहजहांपुर
कार ने एम्बुलेंस को 7 किमी तक नहीं दिया रास्ता

गंभीर मरीज के साथ ड्राइवर ने बनाया वीडियो, 30 मिनट तक फंसी रही एम्बुलेंस शाहजहांपुर में एक कार सवार ने लगभग 30 मिनट तक एम्बुलेंस को रास्ता नहीं दिया। एम्बुलेंस में एक गंभीर महिला मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। घटना का वीडियो एम्बुलेंस चालक ने खुद रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है। एम्बुलेंस में एक गंभीर महिला मरी 7 किलोमीटर तक बजता रहा हूटर, नहीं हटी कार जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस चालक करीब सात किलोमीटर तक लगातार सायरन और हूटर बजाता रहा। लेकिन आगे चल रही कार साइड नहीं दे रही थी। एम्बुलेंस की स्पीड भी कार पर निर्भर थी। जिससे मरीज को अस्पताल पहुंचाने में बड़ी बाधा आई। एम्बुलेंस चालक ने वाहन के अंदर से ही एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें वह कहता हुआ सुनाई देता है कि सामने चल रही कार करीब 25 मिनट से रास्ता नहीं दे रही, वह लगातार सायरन बजा रहा है। लेकिन कार चालक फिर भी साइड नहीं कर रहा। वीडियो 5 मिनट 49 सेकेंड का है। जिसमें बेहोशी की हालत में लेटी महिला मरीज भी दिखाई देती है।

जान बूझकर रास्ता रोके रखने की आशंका वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कार चालक जान बूझकर एम्बुलेंस को ओवरटेक या रास्ता नहीं दे रहा था। आमतौर पर सड़कों पर एम्बुलेंस का सायरन सुनते ही अन्य वाहन चालक स्वतः किनारे हो जाते हैं। ताकि मरीज को समय पर इलाज मिल सके। जब जानकारी शाहजहांपुर मीडिया सेल की दी गई वायरल वीडियो के अनुसार ट्राफिक पुलिस कर्मी UP27AQ0050 के मालिक इंद्र प्रताप सिंह का 10000 रुपए का चालान एंबुलेंस को बाधा डालने में किया गया किया गया
















Leave a Reply