दुसरे दिन स्कूल खेल महाकुंभ में खिलाडियों ने दिखाया दम ख़म
आज खेले जाएगे सभी मैचों के फाइनल सभी विजेताओं को करेगें पुरस्कृत
संवाददाता राहुल वर्मा सत्यार्थ न्यूज़

झांसी के बरुआसागर में फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संबद्धता उत्तर-प्रदेश ओलम्पिक संघ के तत्वाधान में स्कूल खेल महाकुंभ का आयोजन का शुभारंभ 17 नवंबर 2025 को फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झरना रोड बरुआ सागर में किया गया जिसके द्वितीय दिन का शुभारंभ अमर सिंह कुशवाहा विधायक प्रतिनिधि,धर्मेंद्र कुशवाहा मीनू राजावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दूसरे दिन सभी क्वाटर फाइनल मैच खेले गए खो खो का प्रथम मैच पायनियर स्कूल और ऐल वी एम स्कूल (जूनियर बालक) के मध्य खेला गया जिसमें ऐल वी एम स्कूल 11 अंकों से विजय रहा । दूसरा मैच एम डी एच के स्कूल घुघूआ और पंडित आई डी त्रिपाठी के मध्य खेला गया जिसमें एम डी एच के स्कूल 5 अंकों से विजय रहा। तीसरा मैच ऐल वी एम और पंडित आई डी त्रिपाठी के मध्य खेला गया जिसमें ऐल वी एम 1 अंक से विजय रहा । चौथा मैच एन पी एच और पायनियर के मध्य खेला गया जिसमें एन पी पी एच 4 अंकों से विजय रहा । चौथा मैच ऐल वी एम और एन पी पी एच के मध्य खेला गया जिसमें एन पी पी एच 24 अंकों से विजय रहा,कल सभी सेमीफ़ाइनल फाइनल खेले जाएगे,
वही क्रिकेट में पहला मैच नगर पालिका के मध्य खेला जिसमें मुन्ना लाल अग्रवाल विजय रहा,क्रिकेट के के सेमीफाइनल फाइनल खेले जाएगे वही कबड्डी में दूसरे दिन
कबड्डी बालक वर्ग में पहला सेमी फाइनल नगर पालिका और MDHK के मध्य खेला गया जिसमें नगर पालिका 37-20से विजय रहा दूसरा सेमी फाइनल पंडित राम सहाय इंटर कॉलेज एवं संस्कृत शिक्षा विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें 31-16 एवं कल इनका फाइनल मैच खेला जाएगा इसी क्रम मैं सीनियर कबड्डी बालक वर्ग फाइनल मैच पंडित राम सहाय इंटर कॉलेज बालक एवं महात्मा हंसराज मॉडल स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें 39-33 से महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल विजई रहा इसी क्रम में 100 एम बॉयज 4th क्लास प्रथम स्थान पर अर्पित राय MDHK स्कूल प्रथम स्थान हृदेश कुशवाहा द्वितीय स्थाई पर अनमोल वर्मा तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर 5th क्लास के तन्मय कुशवाहा पत्र फर्स्ट स्थान पर ट आईडी त्रिपाठी स्कूल से एवं नक्षत्र सोनी द्वितीय स्थान पर और कृतज्ञ जैन तृतीय स्थान पर रहे 6th क्लास के 100 मीटर में रेस में प्रथम स्थान मुन्नालाल स्कूल द्वितीय स्थान पर समर खटीक तृतीय स्थान पर केतन साहू रहे 4th ग्लास गर्ल्स में सृष्टि कुशवाहा मुन्नालाल स्कूल से प्रथम स्थान पर रही राधा पंडित जीप नायक स्कूल से द्वितीय स्थान पर रही उत्सवी योगी पंडित आईडी त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही 5th क्लास गर्ल्स 100 मीटर अदिति त्रिपाठी पंडित आईडी त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रही वही पलक कबूतर मुन्नालाल स्कूल द्वितीय स्थान पर रही सानिया पाराशर पंडित आईडी त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रही 7th क्लास की 100 मी गर्ल्स में रानी रायकवार नगर पालिका पब्लिक स्कूल की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 8th क्लास 100 मी बालक वर्ग में अमन राय नगर पालिका पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर एवं जय राम कुशवाहा नगर पालिका पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे 8th क्लास बालिका वर्ग में खुशी कुशवाहा पंडित आईडी त्रिपाठी स्कूल की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 6th क्लास बालिका 100मीटर में अन्या झा पंडित आईडी त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रही 5th क्लास 200m बालिका वर्ग में वर्तिका नायक पंडित आईडी त्रिपाठी प्रथम स्थान पर रही 7th 200 मीटर में भारती रायकवार प्रथम स्थान पर रही पंडित आईडी त्रिपाठी से 10th क्लास 400 मी. सलोनी कुशवाहा पंडित राम सहाय इंटर कॉलेज की छात्र प्रथम स्थान पर रही 60 मी. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान आरोही राय MDHK प्रथम स्थान आराध्या कबूतर मुन्नालाल स्कूल द्वितीय स्थान नित्य कबूतर मुन्नालाल स्कूल तृतीय स्थान पर रही 60 मीटर बालक वर्ग में राजेंद्र रायकवार MDHK प्रथम स्थान प्रियांशु कुशवाहा द्वितीय स्थान पारस साहू तृतीय स्थान मुन्नालाल स्कूल रहे लॉन्ग जंप बालक वर्ग में 7th क्लास के मोहम्मद तैयब प्रथम स्थान पर रहे 12th क्लास के रोहन रायकवार पंडित राम सहाय इंटर कॉलेज प्रथम स्थान पर रहे इस मौके पर शिवानी राय,श्वेता राय जय देवी प्रजापति,स्वाती,वीरेंद्र,देवेंद्र, प्रिंस विश्वकर्मा पूरन,अभय सिंह,अनुराग,रिमशा साक्षी,आयत,पिंकी,स्वाती यादव,अजहरुद्दीन, मोनू उपस्थित रहे

















Leave a Reply