किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा ने नगर पालिका परिषद के चैयरमैन को नगर विकासमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

आज किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद सोनभद्र की चेयरमैन को नगर विकास मन्त्री जी को सम्बोधित एक पत्र दिया जिसमें नगर की जल निकासी प्रमुख मुद्दा है तथा न्यूकालोनी से चण्डी होटल तक की सड़क व विवेकान्न प्रेक्षागृह के सामने अतिक्रमण को हटवाकर साफ सफाई व सड़क निर्माण के साथ साथ पूरे नगर पालिका परिषद में मूल भूत सुविधा सड़क, नाली बिजली व पानी विस्तारित क्षेत्र में पूरित की जाय तथा जल निकासी हेतु आज चेयरमैन को समस्याओं से अवगत कराकर जल्द निस्तारण करने हेतु आग्रह किया गया आज जब थोड़ी सी वर्षा हो जाती है तो नगर की मुख्य जीवन रेखा वाली सड़क किर्ती पाली हास्पिटल से चण्डी होटेल तक व चण्डी होटेल से इमिरती कालोनी मोड़ तक सब जल मग्न हो जाता है जिसको जल्द से जल्द कार्योजना बनाकर ठीक किया जाय नहीं तो किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा आन्दोलन को बाध्य होगा
इस कार्यक्रम में रोहित सोनकर अतुल चौबे सर्वेष तिवारी रिषभ चौबे आकाश मोदनवाल विजय चौहान व सैकड़ों किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता रहे।

















Leave a Reply