Advertisement

सोनभद्र – *घटना स्थल पर उच्चाधिकारीगण मौजूद — एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस द्वारा तेजी से मलबा हटाने का कार्य जारी*

 

 

*घटना स्थल पर उच्चाधिकारीगण मौजूद — एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस द्वारा तेजी से मलबा हटाने का कार्य जारी*

 

घटना के संबंध में थाना ओबरा पर अभियोग पंजीकृत, दोषियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित-*

 

सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

अवगत कराना है कि दिनांक 15.11.2025 को समय लगभग 16.30 बजे थाना ओबरा को सूचना प्राप्त हुई कि थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र, रासपहाड़ी स्थित कृष्णा माइनिंग वर्क्स के खदान में पहाड़ी का एक भाग दरकने से कई मजदूर पत्थर/मलबे के नीचे दब गए हैं।

 

सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ओबरा तथा सीओ ओबरा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे। थाना ओबरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया गया।

 

कुछ ही देर बाद एडीजी महोदय, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल तथा आईजी महोदय भी घटना स्थल पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा तेजी से बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के आवश्यक निर्देश दिए।

 

रात्रि में ही एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुँच गईं। वर्तमान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा जनपद पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान चलाते हुए मलबा हटाने एवं दबे मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य कर रही हैं। *रेस्क्यू अभियान के दौरान अब तक एक मजदूर के शव को बरामद कर लिया गया है।*

 

इस संबंध में थाना ओबरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रकरण में दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर दी गई है, जांच एवं विवेचना जारी है। अग्रेतर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!