Advertisement

सोनभद्र -*नगवां ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण, विभाग की मनमानी,ग्रामीणों ने कि जांच की मांग*

*नगवां ब्लॉक के पहाड़ी क्षेत्र में घटिया सड़क निर्माण, विभाग की मनमानी,ग्रामीणों ने कि जांच की मांग*

 

 

*लोक निर्माण विभाग खंड -2 के द्वारा चौरा गांव में बन रही है सड़क, गुणवत्ता पर उठे सवाल*

 

 

*सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र विकास खंड नगवां के पहाड़ी क्षेत्र चौरा गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा पनौरा मैन रोड से चौरा गांव तक लगभग छः किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड काफी खराब हो गई थी बहुत दिन बाद सरकार की नजर पड़ी तो बनना शुरू हुआ लेकिन विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य से ग्रामीणों में मायूसी छा गई है।

रोड निर्माण में हल्की गिट्टी कम तारकोल का प्रयोग किया जा रहा है ऐसा निर्माण किया जा रहा है कि रोड के दोनो तरफ की पटरियां नदारत है पटरियों पर घांस फूंस का जंगल लगा हुआ है बिना साफ किए कार्य प्रगति पर है सड़क पर जमे धूल को हल्का झाड़ू लगाकर तारकोल गिट्टी बिछाई जा रही है जिससे सड़क के उखड़ने की प्रबल संभावना है ।

ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र और अशिक्षित होने के कारण विभाग और ठेकेदार सरकारी धन को बरबाद कर अपनी अपनी जेबें भरने में लगे है ये सड़क कुछ माह में ही उखड़ जाएगी ।

इस मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के जेई पीके चौधरी से सेल फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से सड़क की गुणवत्ता का जांच कर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!