सत्यार्थ न्यूज़
लोकेशन आगर मालवा
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
भगवान बिरसा मुंडा शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक – मंत्री इंदर सिंह परमार

आगर जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भव्य रूप से मनाई गई
आगर-मालवा, 15 नवंबर।
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आगर-मालवा जिले में भव्य समारोह आयोजित किया गया। सामुदायिक भवन, गांधी उपवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि “भगवान बिरसा मुंडा शौर्य और पराक्रम के प्रतीक हैं। उन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता संघर्ष का शंखनाद किया और समाज को संगठित कर अनेक स्वाधीनता सेनानी तैयार किए।”

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री परमार ने भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सभी को जन्म जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा और सुना गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति से भरपूर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, विधायक मधु गहलोत, कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, जिला अध्यक्ष श्री ओम मालवीय, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मंचासीन रहे।

“भारत महापुरुषों की भूमि” – मंत्री परमार
मंत्री श्री परमार ने कहा कि भारत क्रांतिकारियों की भूमि है। भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध सशक्त संघर्ष किया। मात्र 15 वर्ष की आयु से ही उन्होंने आंदोलन की अलख जगाई और 25 वर्ष की अल्पायु में भी पूरे देश में क्रांति का संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि “जनजातीय गौरव दिवस केवल जनजातीय समाज का ही नहीं, हम सभी के लिए गर्व का दिन है।”

विधायक मधु गहलोत ने कहा— जनजाति समाज का इतिहास गौरवशाली
विधायक श्री मधु गहलोत ने कहा कि जनजाति समाज ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जनजाति समाज के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

जिलाध्यक्ष ओम मालवीय बोले— बिरसा मुंडा अमर सेनानी
जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा असाधारण व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपने साहस और संघर्ष से समाज में अमिट छाप छोड़ दी। युवा पीढ़ी उनके जीवन से निरंतर प्रेरणा प्राप्त करती है।

अधिकारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, जिला संयोजक (जनजाति कार्य विभाग) श्री शेखर उईके, समेत अनेक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री शरद बांसिया ने किया तथा आभार आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री राकेश शर्मा ने व्यक्त किया।


















Leave a Reply