Advertisement

102/108 के ईएमटी के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में छठे बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।

अंकित कुमार वर्मा ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर

102/108 के ईएमटी के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में छठे बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन।

102/108 की आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से 102/108 के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रधान में 3 नवंबर से आयोजित किया जा रहा है। इसमें तीन जनपद लखीमपुर, हरदोई एवं शाहजहांपुर के ईएमटी(102/108) को उनकी कार्य क्षमता को और प्रवीण करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी 102 108 के ईएमटी को अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज छठे बैच का 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। इसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आज की कार्यशाला में 102/108 सेवा के ऑपरेशन हेड श्री नंदकिशोर त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने आए हुए प्रतिभागियों को अपने दायित्व के संबंध में जानकारी दी और कैसे अपनी इमरजेंसी सेवा को आम जनमानस और असहाय वर्ग को बेहतर तरीके से प्रदान करे। इसके अलावा उन्होंने प्रतिभागियों को एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल उपकरण, दवाई एवं उपभोग्य वस्तुएं का समय पर ऑडिट करने के संबंध में बताया और कैसे इसे क्रियान्वित करें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ से आए ट्रेनर शैलेंद्र कुमार सिंह और पुनीत कुमार सिंह ने इन्हीं सब बुनियादी बिंदुओं पर फोकस किया और प्रतिभागियों को अपनी कार्य कुशलता को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। साथ में एंबुलेंस में मौजूद हर प्रकार के उपकरण का किस प्रकार प्रयोग करना और किस स्थिति में करना। इन बिंदुओं पर विशेष महत्व दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 102/108 के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कैलाश बिष्ट और EME जसवीर कुमार जी उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!