एनडीए की बिहार में ऐतिहासिक एवं प्रचण्ड जीत पर रालोद में हर्ष की लहर – अभय पटेल
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सोनभद्र। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एन डी ए) की ऐतिहासिक एवं प्रचण्ड जीत पर सहयोगी दलों में से एक राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। बिहार में एनडीए की एकतरफा जीत से उत्साहित युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव अभय सिंह पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए एनडीए के शीर्ष नेतृत्व, माननीय नरेन्द्र मोदी जी, बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी के साथ- साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चौधरी जयंत सिंह जी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आदरणीय नीतीश कुमार जी को विकास पुरुष के रूप में देखती है तथा उनके द्वारा अपने मुख्यमंत्री काल यानी पिछले 20 वर्षों में किए गए विकास पर पूर्ण रूप से भरोसा करती है। उन्होंने आगे बताया कि एनडीए सरकार जनता के इस भरोसे को ध्यान में रखते हुए बिहार के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। एनडीए के अत्यंत लोकप्रिय नारे “सबका साथ सबका विकास” की बदौलत ही ये सबकुछ संभव हो पाया है। बिहार की जनता ने एक बार फिर से अपनी सरकार एनडीए के समर्थन में माननीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार को विकास का हब बनाना चाहती है।

















Leave a Reply