, थाना रायपुर पुलिस द्वारा अवैध असलहा सहित अभियुक्त गिरफ्तार*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं असलहा तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रायपुर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
आज थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा मय हमराह टीम क्षेत्र में गश्त व देखभाल ड्यूटी के दौरान कोटिदाई मंदिर पुलिया के पास पहुंचे, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्त की पहचान रामबली यादव पुत्र शिव सागर यादव निवासी ग्राम रायपुर भुसौलिया थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र (उम्र लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से
🔹 एक अदद देशी तमंचा .315 बोर
🔹 दो अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
बरामद किए गए।
अभियुक्त से असलहा रखने के संबंध में लाइसेंस मांगा गया, परंतु वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में बताया कि यह तमंचा वह अपने पास सुरक्षा हेतु रखे था।
अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अभियुक्त पहले से मु0अ0सं0 145/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित था।
*गिरफ्तारी/बरामदगी टीम:-*
प्रभारी निरीक्षक – राम स्वरूप वर्मा
उ0नि0 – नरेंद्र प्रसाद सिंह
हे0का0 – विनय यादव
का0 – मुकेश कुमार सिंह
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने टीम को तत्परता एवं सतर्कता के लिए सराहा तथा जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।*
*आपकी सुरक्षा, हमारा वचन।

















Leave a Reply