आदर्श जनता इंटर कॉलेज ओंग में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन।
फतेहपुर ब्यूरो चीफ
ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह की रिपोर्ट

सड़क सुरक्षा की संस्कृति को विकसित करने हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करें. फिरोज़ खान
फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप सिंह एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री पंकज यादव निर्देशानुसार वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श जनता इंटर कॉलेज ओंग फतेहपुर में किया गया।

इस मौके पर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नियमो की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राजस्थान सरकार राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता फिरोज़ खान ने कहा हमें धैर्य रखकर वाहन चलाना चाहिए बल्कि हमारा फर्ज़ है कि लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं। वाहन चलाते समय सुरक्षा के नियमों का ध्यान रखें, सुरक्षा नियमों से समझौता हानिकारक हो सकता है।

यातायात नियमों का पालन करें लापरवाही न बरतें जागरूक नागरिक होने का परिचय दें सुरक्षित यात्रा करें। इस मौके पर त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के फैय्याज आलम ने कहा कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें हमारी प्राथमिकता सड़क दुर्घटना मुक्त उत्तर प्रदेश की जिससे आम जन सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक हो सके।

स्कूली बच्चों के साइकिल के पीछे सुरक्षा की दृष्टि से रेडियम स्टिकर लगाए गए। इस मौके पर आभार आदर्श इंटर कालेज के प्रबंधन द्वारा माना गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल स्टाफ सहित रूट पेट्रोलिंग टीम अतुल श्रीवास्तव, श्याम बाबू मोहित उपस्थित रहे.
दिनांक 07/11/2025
ब्यूरो चीफ ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह की रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज



















Leave a Reply