*”सशक्त नारी – सुरक्षित नारी, यही है मिशन शक्ति की तैयारी!”*
*महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुलिस की पहल — मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को दिया गया जुडो-कराटे प्रशिक्षण*
*आत्मरक्षा से आत्मविश्वास की ओर — मिशन शक्ति के तहत बेटियाँ बनीं सशक्त*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा मिशन शक्ति नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी डॉ0 चारु द्विवेदी* के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.10.2025 को थाना दुद्धी की मिशन शक्ति टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज दुद्धी में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जुडो-कराटे प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न उपायों एवं तकनीकों का अभ्यास कराते हुए यह बताया गया कि वे किसी भी विपरीत या संकट की स्थिति में स्वयं का रक्षण कैसे करें। प्रशिक्षकों द्वारा छात्राओं को आत्मविश्वास, सजगता एवं साहस के साथ हर परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम द्वारा पम्पलेट वितरित कर महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा साइबर अपराध से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएँ, मिशन शक्ति टीम की महिला आरक्षियों एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के माध्यम से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन का सशक्त संदेश दिया गया।
*उद्धरण:*
“नारी केवल परिवार की नहीं, समाज की रीढ़ है। आत्मरक्षा का ज्ञान हर बेटी को सशक्त बनाता है, यही मिशन शक्ति का असली उद्देश्य है।”
*— डॉ0 चारु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी (यातायात)/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति, सोनभद्र*















Leave a Reply