*थाना जुगैल पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए, अपहृता बरामद कर, दो नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार —*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830

महिला सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जुगैल पुलिस द्वारा सराहनीय कार्यवाही की गई।
दिनांक 22.10.2025 को आवेदक पानकली पत्नी राजेन्द्र प्रसाद गौड़ निवासी जुगैल टोला नगवा द्वारा थाना जुगैल पर सूचना दी गई कि उसकी पुत्री सीता (उम्र लगभग 20 वर्ष) को फिरोज़ खान पुत्र सोबराती अली निवासी जुगैल टोला झलकड़वा बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-116/2025, धारा 87 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना जुगैल पुलिस द्वारा दो टीमें गठित कर सर्विलांस टीम की मदद से अपहृता को दिनांक 24.10.2025 को सकुशल बरामद किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त डब्लू पुत्र कलेक्टर निवासी बघनारी थाना चोपन सोनभद्र का नाम प्रकाश में आया। तथ्यों के आधार पर अभियोग में धारा 61(2)(B), 64(2), 351(3) बीएनएस व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई तथा विवेचना क्षेत्राधिकारी ओबरा महोदय द्वारा प्रारंभ की गई।
आज दिनांक 25.10.2025 को समय 13:18 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा अभियुक्त फिरोज़ खान एवं डब्लू उपरोक्त को ज़ोरबा गेट से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय चालान किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01. फिरोज़ खान पुत्र सोबराती अली निवासी जुगैल टोला झलकड़वा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र। उम्र करीब 22 वर्ष।
02. डब्लू पुत्र कलेक्टर निवासी बघनारी थाना चोपन जनपद सोनभद्र। उम्र करीब 42 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 नागेश सिंह थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 उमाशंकर गिरी थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 बृजराज यादव थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 श्रवण थाना जुगैल जनपद सोनभद्र।

















Leave a Reply