गंगेश कुमार पाण्डेय
30/09/2025
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“मिशन शक्ति साइन कैंपेन हुआ शुरू, डीएम एसपी ने साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर कर दिया संदेश, कलेक्ट्रेट के सामने छात्राओं ने भी किया हस्ताक्षर“

सत्यार्थ न्यूज सुलतानपुर:
मिशन शक्ति को लेकर साइन कम्पैन का शुभारंभ किया गया। कलेक्ट्रेट के सामने साइन बोर्ड पर डीएम कुमार हर्ष और एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने साइन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। जहां सीओ सिटी प्रशांत सिंह, नगर कोतवाल इंस्पेक्टर धीरज कुमार, महिला थाना इंस्पेक्टर हंसमती, एसआई वंदना अग्रहरि समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जो विभिन्न तरह के कार्य चल रहे हैं जनपद में उसी के अंतर्गत यह साइन कैंपेन चलाया गया है। और इसके जरिए आम जनता को संदेश पहुंचाने की कोशिश की जा रही है हम हमारी बेटियां हमारी जो बच्चियां हैं। उनको प्रोत्साहित करें पढ़ाई के लिए आगे बढ़ाने के लिए उनको वह हर ताकत प्रदान करें जिससे वह शिखर पर पहुंचे। यहां पर आमजन स्वयं आ रहे हैं स्वेच्छा से आने-जाने वाले लोग और इस साइन कैंपियन में पार्टिसिपेट वो इसको समर्थन भी दे रहे हैं इसका हिस्सा बन रहे।

यहां पर स्कूली बच्चियों ने भी साइन बोर्ड पर साइन करके अभियान में हिस्सा लिया। इन्हे पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनो 1090, 1098, 1076,1 930, 108, 181, 112, 102 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
सत्यार्थ ब्यूरो न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश














Leave a Reply