कच्चे मकान मे अज्ञात कारणों से लगी आग नगदी समेत गृहस्थी जली
(कौंधियारा प्रयागराज ) कौंधियारा ब्लाक अन्तर्गत आने वाले बड़गोहना कला गोदाही गाँव के नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय श्रीराम पटेल के कच्चे मकान में दिन शनिवार एक बजे दिन में अचानक आग लग गई । इससे मकान में मौजूद गृहस्थी का सारा समान और नकदी जलकर राख हो गई ।
सुचना पर 112 नम्बर व थाना प्रभारी सी पी सिंह हल्का लेखपाल चन्द्रभान सिंह ने जाँच कर परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने का अश्वाशन देकर रिपोर्ट सम्बन्धित अधिकारीयों को भेजी है । पीड़ित नरेन्द्र कुमार पटेल द्वारा बताया गया की मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है । आग के कारणों को पता नही चल सका है ।परिवार में हमारी माता शान्ती देवी पत्नी नीतू देवी, बेटा प्रतीक कुमार , कार्तिक बेटी प्रगती का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।पीड़ित द्वारा बताया गया की समाजसेवी राम जियावन कुशवाहा द्वारा पीड़ित परिवार के लिये आर्थिक सहयोग राशि दी गई ।
रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी, रोहन)