Advertisement

वाराणसी – काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 सीडीओ हिमांशु नागपाल ने वर्चुअल बैठक में तैयारियों की समीक्षा, सभी नागरिकों से पंजीकरण की अपील

अंकुर कुमार पाण्डेय

रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज

वाराणसी

वाराणसी – काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 सीडीओ हिमांशु नागपाल ने वर्चुअल बैठक में तैयारियों की समीक्षा, सभी नागरिकों से पंजीकरण की अपील

वाराणसी – काशी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने आज काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के सफल आयोजन को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक की। बैठक में क्षेत्रीय खेल अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एबीएसए और विभिन्न खेल एसोसिएशनों के अध्यक्ष शामिल हुए।

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी प्रतियोगिता पाँच आयु वर्गों में आयोजित होगी —

  • * 11 वर्ष से कम
  • * 11 से 14 वर्ष
  • * 14 से 18 वर्ष
  • * 18 वर्ष से अधिक (कॉलेज/यूनिवर्सिटी स्तर)

 40 वर्ष से अधिक (सीनियर सिटीजन वर्ग) सीडीओ ने निर्देश दिए कि सभी खेल मैदानों की सफाई और मरम्मत तत्काल पूरी करायी जाए और अधिकतम पंजीकरण के लिए ग्राम प्रधानों, पार्षदों, खेल संघों और आमजन के साथ समन्वय बनाते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

प्रस्तावित कार्यक्रम की तिथियां:

  • * ग्राम पंचायत स्तर — 8-9 अक्टूबर 2025
  • * न्याय पंचायत एवं जोनल स्तर — 13-14 अक्टूबर 2025
  • * विकास खंड/विधानसभा स्तर — 17-18 अक्टूबर 2025
  • * महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर — 17-18 अक्टूबर 2025
  • * जनपद स्तर (फाइनल) — 23-25 अक्टूबर 2025

सीडीओ ने काशी के समस्त नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। पंजीकरण 08 अक्टूबर 2025 तक खुला रहेगा। इच्छुक प्रतिभागी निम्न लिंक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

 [https://register.kashisansadkhelkud.com/](https://register.kashisansadkhelkud.com/)

इस प्रतियोगिता को खेल प्रतिभाओं को पहचान देने और युवा शक्ति को प्रोत्साहन देने की एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!