रिपोर्टर अकलीम अहमद
अमेठी को मिली यूरिया की नई रैक : 70,412 बोरियों का होगा वितरण, खतौनी दिखाकर मिलेगा खाद

शाहगढ़ (गौरीगंज), अमेठी।
किसानों को राहत पहुंचाने के लिए अमेठी जिले में 3166.8 मीट्रिक टन (70,412 बोरी) इफको यूरिया की नई रैक पहुंच गई है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी दी कि इस यूरिया का वितरण जिले के चार इफको केंद्रों, 15 आईएफएफडीसी केंद्रों, 11 एग्री जंक्शन तथा सभी समितियों और संघों के माध्यम से किया जाएगा।















Leave a Reply