वाराणसी- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी महामना की बगिया को मिले नये कुलपति आइआइटी कानपुर के प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू के नियुक्त किया गया नया कुलपति
अंकुर कुमार पांडेय रेपोर्टर सत्यार्थ न्यूज वाराणसी वाराणसी- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी महामना की बगिया को मिले नये कुलपति आइआइटी कानपुर के प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू के नियुक्त किया गया नया कुलपति जानिए कौन है अजीत कुमार चतुर्वेदी-
अजीत कुमार चतुर्वेदी एक भारतीय प्रोफेसर , शिक्षा प्रशासक और आईआईटी रुड़की के पूर्व निदेशक हैं । इससे पहले, वे आईआईटी कानपुर में डीन (आर एंड डी) और पूर्व उप निदेशक रह चुके हैं । उन्होंने वेवफॉर्म शेपिंग और सीक्वेंस डिज़ाइन, एमआईएमओ सिस्टम में व्यापक योगदान दिया है। हाल ही में, उन्हें नव स्थापित आईआईटी मंडी के निदेशक (कार्यवाहक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है और उन्होंने जनवरी 2022 तक इस पद पर कार्य किया है। इसके बाद, प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने उनका स्थान लिया
पीएचडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर, 1995
एम.टेक., इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर, 1988
बी.टेक., इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर, 1986
वह प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इस बाबत डिप्टी सेक्रेटरी श्रेया भारद्वाज की ओर से पत्र जारी कर सूचना दी गई है। शास्त्री भवन नई दिल्ली से जारी पत्र में बीएचयू के रजिस्ट्रार को संबोधित करते हुए इस नियुक्ति के बारे में जानकारी दी गई है।
आइआइटी कानपुर में कार्यरत रहे प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 1996 तक आइआइटी बीएचयू में भी कार्य कर चुके हैं। वह इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में यहां बतौर लेक्चरर तैनात रहे हैं। इस लिहाज से बीएचयू में कार्य करना उनके लिए काफी अनुभव वाला रहेगा। वहीं प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के 29वें कुलपति बने हैं। वहीं उनके कुलपति बनने के बाद अब परिसर में लंबे समय से कुलपति का इंतजार खत्म हो गया है। इसके पूर्व बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का तीन वर्ष का कार्यकाल इसी वर्ष छह जनवरी को पूरा हो गया था। इसके बाद उन्होंने रेक्टर को प्रभार सौंप दिया था। उन्होंने 6 जनवरी 2022 को बीएचयू का कार्यकाल संभाला था।
Leave a Reply