Advertisement

शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* मन की बात का 123वां एपिसोड, PM बोले- इमरजेंसी में लोगों को प्रताड़ित किया गया; योग की भव्यता बढ़ती जा रही

*2* प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ‘1 जुलाई को हम दो बेहद महत्वपूर्ण पेशों का सम्मान करते हैं, डॉक्टर और सीए… ये दोनों ही समाज के ऐसे स्तम्भ हैं, जो हमारी जिंदगी को बेहतर बनाते हैं।

*3* पीएम मोदी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने कहा है कि 64 प्रतिशत से अधिक भारतीय आबादी को किसी न किसी रूप में सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है। 95 करोड़ से अधिक भारतीय अब किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं, 2015 में सरकारी योजनाएं 25 करोड़ से भी कम लोगों तक पहुंचीं

*4* मन की बात के 123वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”छत्रपति संभाजी नगर जिले में पाटोदा एक ग्राम पंचायत है, जो कार्बन न्यूट्रल है। यहां कोई भी अपने घर के बाहर कचरा नहीं फेंकता…नदी में छोड़े जाने से पहले अपशिष्ट जल का उपचार किया जाता है। अंतिम संस्कार गाय के गोबर के उपलों से किया जाता है और राख का उपयोग मृतक के नाम पर एक पेड़ लगाने के लिए किया जाता है। यहां की सफाई सराहनीय है।

*5* अहमदाबाद विमान हादसा- साजिश समेत हर एंगल से जांच होगी, केंद्रीय मंत्री बोले- ब्लैक बॉक्स भारत के पास, इन्वेस्टीगेशन के लिए विदेश नहीं भेजेंगे

*6* CBDT के चेयरमैन रवि अग्रवाल 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं। जून 2025 में वो रिटायर होने वाले थे, मगर अब उनकी सेवा एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार के नए आदेश के अनुसार, रवि अग्रवाल जून 2026 में सेवानिवृत्त होंगे।

*7* तेलंगाना में खुला हल्दी बोर्ड मुख्यालय; अमित शाह बोले- भारत से एक अरब USD के निर्यात का लक्ष्य

*8* तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भारत की हल्दी दुनियाभर में मशहूर है। अब समय आ गया है कि इसका लाभ हमारे किसानों को भी मिले। इसके लिए सरकार ने हल्दी निर्यात को 1 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का संकल्प लिया है

*9* पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के बाद भगदड़, 3 की मौत, 50 लोग घायल; CM माझी ने माफी मांगी, 2 अफसर सस्पेंड, पुरी कलेक्टर-SP को हटाया

*10* भरतपुर में 10 लोग टनों-मिट्‌टी में दबे, 4 की मौत, पाइपलाइन खुदाई की साइट में हादसा, सभी ग्रामीण यूपी के रहने वाले

*11* झारखंड के स्कूल में बाढ़, 162 बच्चे फंसे, सोशल मीडिया से सूचना मिलने पर पुलिस ने बचाया; यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा, 2 मजदूरों की मौत

*12* उत्तराखंड में भारी बारिश, चारधाम यात्रा रोकी गई, यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा, 9 मजदूर लापता; 9 दिन पहले देशभर में पहुंचा मानसून

*13* ‘पागलपन से भरा हुआ विनाशकारी फैसला’, ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को एलन मस्क ने बताया अमेरिका के लिए खतरा
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!