सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियन में एक व्यापारी ने हरियाणा के दो जनों के खिलाफ लाखों का माल लेने व रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धीरदेसर चोटियान निवासी 48 वर्षीय सहीराम पुत्र शेराराम जाट प्रोपराइटर बालाजी इंडस्ट्रीज
ने कलाली, भिवानी, हरियाणा निवासी धर्मवीर उर्फ भालसिंह पुत्र राजरूप उर्फ राजू सोनी तथा रोहदया, तोसाम हरियाणा निवासी अमित पुत्र रजत सोनी के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी गुट्टी फैक्ट्री है जिसमें वह बायोमास (घास फुस की गुट्टी) बनाने का कार्य करता है। आरोपी धर्मवीर अक्सर उससे बरीकट खरीदने उसके पास आना जाना लगा रहता था आरोपी ने इस जान पहचान का फायदा उठा कर 2 दिसंबर 2024 को उसकी फर्म में आया। आरोपी ने 20-25 टन गुट्टी की आवश्यकता होने की बात कही। आरोपी ने 7.80 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से एक ट्रक गुट्टी भरकर हरियाणा भेजने की बात कही और गुट्टी पहुंचते ही पेमेंट कर देने का वादा किया। परिवादी ने टैक्स सहित 2,15,683.65 रूपए की बरीकट गुट्टी आरोपी को भेज दी। आरोपी ने परिवादी के ट्रक ड्राईवर के पहुंचने पर पेमेंट उसे नहीं देकर चैक द्वारा भेजने की बात कही। उसके कई बार मांगने पर भी आरोपी ने उसका पेमेंट नहीं दिया व बार बार बहाने बनाते रहा है। 9 मार्च 2025 को परिवादी का पुत्र संतोष कुमार व सोहनलाल लुखा निवासी ठुकरियासर ने आरोपी के गांव जाकर उससे तकादा किया तो आरोपी ने रूपए हड़प लेने की बात कहते हुए,दुबारा तकादा करने पर उठवाकर जान से मरवा देने की धमकी दी। परिवादी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाते हुए आरोपी से पेमेंट की वसूली करवाने की मांग की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी है।


















Leave a Reply