सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
उपखंड के गांव लखासर से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहाँ कीटनाशक के असर से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसके परिवार में कोहराम मच गया है। गांव लखासर निवासी जयपाल सिंह पुत्र अनोप सिंह गुरूवार को खेत में स्प्रे कर रहा था, स्प्रे के असर से उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से युवक को गंभीर स्थिति में बीकानेर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को पीबीएम में युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक अपनी पांच बहनों के बाद हुआ लाडला इकलौता भाई था। युवक की मौत से परिवार का रो-रो का हाल बुरा हो गया है। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार गांव में कर दिया गया। सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी सहित ग्रामीण परिवार को सांत्वना दे रहे है।


















Leave a Reply