सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
आज विश्वभर में 11 वा अंतराष्ट्रीय योगदिवस मनाया जा रहा है। एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर श्रीडूंगरगढ़ में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर में हुआ,जहां विधायक ताराचंद सारस्वत,एसडीएम उमा मित्तल,पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया और “योग भी वोट भी” के तहत मतदान की शपथ दिलवाई गई। आयुर्वेद विभाग के डॉ. पवन गोदारा व योग गुरु प्रशिक्षकों की देखरेख में सूर्य नमस्कार व अन्य योग आसन कराए गए।




पुनरासर में राज्यमंत्री सुथार ने किया योग,युवाओं को योग को जीवन मे अपनाने की अपील
राज्यमंत्री व श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने आज बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ पुनरासर हनुमान जी मंदिर परिसर आयोजित उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय निवासियों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। योग एक प्राचीन और संपूर्ण जीवनशैली है,जो भारत की दुनिया को दी गई अनमोल सौगात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों के चलते आज योग एक वैश्विक जन आंदोलन और विश्व शांति एवं सद्भाव का सशक्त माध्यम बन गया है। इस अवसर पर सभी मित्रों खासकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए योग को अपनाएं। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा प्रशासन आयुर्वेदिक विभाग के कर्मचारी आस पास गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।



पंतजलि योगपीठ के तहत हनुमान धोरा में हुआ कार्यक्रम
पंतजलि योगपीठ के तहत हनुमान धोरा में महिलाओं ने योग किया। योग समिति अध्यक्ष रचना प्रजापत व रेणु व्यास ने योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभ बताए।

रिड़ी के डोळीया में विशेष योग कार्यक्रम
गांव रिड़ी के डोळीया में समाजसेवी पुरनाथ की अगुवाई में योग दिवस मनाया गया। कालूनाथ, नोरंगनाथ, रामनारायण, उदयनाथ, भवरनाथ रतनलाल,जगदीश नाथ,रामेश्वर नाथ पुरनाथ चंदुनाथ,शंकर नाथ,बलराम,रामरत्न, गोमन्द सहित अनेक ग्रामीणों ने योग किया। पुरनाथ ने कहा कि “योग मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने वाला अनुशासन है। यह लचीलापन और ताकत दोनों देता है।” रोजाना योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता व ऊर्जा दोनों बढ़ती है।


इन्दपालसर बड़ा में राजकीय स्कूल में हुआ आयोजन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, इन्दपालसर बड़ा में शारीरिक शिक्षक मूलाराम भादू के निर्देशन में योग हुआ। ओबीसी मण्डल अध्यक्ष धनराज सोनी, ग्रामीण और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


प्रवासी महिला ने किया योग बताए लाभ


















Leave a Reply