Advertisement

पढे क्षेत्र से 6 खबरे एक साथ एक क्लिक में

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

1.घर में घुसकर पति-पत्नी सहित बच्चों से की मारपीट, मोहल्ले में आतंक फैलाने के आरोप में पांच नामजद सहित अनेक के खिलाफ मामला दर्ज

कस्बें के कालू बास वार्ड नम्बर 3 निवासी ओमप्रकाश राजपूत ने बेनीसर निवासी प्रकाश सिद्ध व उसकी पत्नी,उदाराम प्रजापत, रमेश पुत्र बीरबलनाथ, श्योपतनाथ पुत्र माननाथ व पांच सात अन्य जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 18 जून 2025 की रात वह अपने घर में था तभी आरोपी हाथों में लाठी कुल्हाड़ी लेकर घुसे और गालियां देते हुए परिवादी के साथ मारपीट करने लगे। परिवादी की पत्नी, नाबालिग बेटा बेटी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने इनके साथ भी मारपीट की और महिला के साथ बदतमीजी की। परिवादी ने जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया। शोर सुनकर लोग एकत्र हो गए तो आरोपी मौके से भाग गए। 19 जून को सुबह फिर घर मे घुसे और आरोपियों ने लाठी-कुल्हाड़ी से परिवार पर हमला किया। महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों पर भूमि पर कब्जे और मोहल्ले में आतंक फैलाने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामस्वरूप को सौंपी दी।

2.कार व बाइक की टक्कर में चार जने गंभीर घायल चारों को किया बीकानेर रेफर

श्रीडूंगरगढ़-बीदासर मार्ग पर गांव बाना के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रीड़ी निवासी रणवीर भार्गव,कार सवार सरला शर्मा (रीड़ी), विष्णु शर्मा और विदुर शर्मा (दोनों नापासर) शामिल हैं। सभी घायलों को आपणों गांव सेवा समिति के सेवादारों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां से सभी को बीकानेर रेफर कर दिया।

3.बाड़ी के होद में तैरता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में शुक्रवार सुबह एक बाड़ी में पानी के होद में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। होद को टीन शेड व पट्टी से ढका गया था, लेकिन शेड हटे होने पर राहगीर को शक हुआ और झांकने पर शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर एसआई मोहन मीणा टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान बाजार के एक व्यापारी के 35 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे परिवार में शोक की लहर है।

4.जैतासर की ढाणी से 17 वर्षीय नाबालिग तीन दिन से लापता,गुमशुदगी दर्ज।

क्षेत्र के गांव जैतासर की रोही में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग युवती तीन दिन से लापता है। परिजनों ने राजूराम नायक नामक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। घटना 17 जून की है, जब आरोपी युवती को राशन दिलवाने के बहाने बाइक पर लेकर गया और फिर वापस नहीं लौटा। कई बार फोन करने के बावजूद उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए परिजनों ने उसकी तलाश करने की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को दी गई है।

5.शर्मनाक हरकत-विवाहिता को किया ब्लैकमेल, दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, ऐंठ लिए नगदी व गहने, दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।

आजकल संयुक्त परिवारों के टूटने और अकेली रहने वाली महिलाएं कई बार शर्मनाक व जघन्य अपराधों की शिकार बन रही है। कस्बें से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। श्रीडूंगरगढ़ की 24 वर्षीय विवाहिता का पति कमाने के लिए बाहर रहता है और वह अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती है। विवाहिता आरोप लगाए है कि दो आरोपी युवक सोहिल खान व जाहिद ने किसी एप के जरिए उसका अश्लील वीडियो एडिट कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। आरोपी युवकों ने दो बार रोही श्रीडूंगरगढ़ के किसी खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया व दुष्कर्म का भी वीडियो बना लिया। युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से डेढ़ लाख रूपए नगदी व गहने भी हड़प लिए। आरोपी अब हर किसी को उसका वीडियो दिखा रहें है और उससे 2 लाख रूपयों की मांग कर रहें हैं। आरोपियों ने उसे उठा ले जाने व जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत पारीक करेंगे।

6. पुलिस ने अवैध शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी जब्त मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ गुरूवार को पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल भगवानाराम कांस्टेबल सुभाष कुमार व विक्रमसिंह गश्त के लिए रवाना हुए। तभी उन्हें सूचना मिली की घुमचक्कर पर एक युवक एक बैग में अवैध शराब लेकर बेचने की फिराक में मोटरसाइकिल पर कच्चे रास्ते गांव पुंदलसर मार्ग पर गया है। पुलिस दल ने युवक का पीछा किया। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने पीछा कर आरोपी 25 वर्षीय गोपालसिंह पुत्र श्रवणसिंह राजपूत निवासी पुंदलसर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के बैग से 46 पव्वे देशी शराब के बरामद किए। पुलिस ने बिना नबंर की मोटरसाइकिल भी जब्त की। पुलिस ने इस प्रकरण में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!