सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह जोशी परिवार गंगाशहर के परम गौ भक्त मनीष कुमार जोशी को गौशाला कमेटी ने जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की अगरसिंह ने बताया कि भामाशाह का पूरा परिवार अपने पैतृक गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला से जुड़ा है गौशाला निर्माण हेतु जोशी परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है एवं निरंतर जारी है। समय-समय पर गौशाला भ्रमण हेतु आना-जाना रहता है जोशी परिवार का मार्गदर्शन भी बराबर मिल रहा है। आज गौशाला कमेटी ने गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का भोग लगाकर भामाशाह का जन्मदिवस मनाया साथ ही प्रार्थना की गौ माता की कृपा सदैव बनी रहे।


















Leave a Reply