सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
आज के इस कलयुग में चंद रुपए के लिए लोगों का ईमान डगमगा जाता है। लेकिन आज भी कई लोगों में ईमानदारी जिंदा हैं। इसका उदाहरण कस्बे की सोनू सिलावट ने एक मोबाइल लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया सोनू को आज मॉडर्न स्कूल के पास एक स्मार्टफोन मिला,उन्होंने तुरंत इसे सही हाथों में पहुंचाने के लिए गौसेवक आनंद जोशी के पास पहुंचीं। आनंद जोशी ने अपने स्तर पर पूछताछ कर के असली मालिक की पहचान की। पता चला कि यह फोन बिग्गा बास निवासी फरियाद अली का है। आनंद जोशी ने तुरंत फरियाद अली से संपर्क किया और उन्होंने अपने भतीजे को भेजकर मोबाइल प्राप्त किया फरियाद अली के भतीजे ने सोनू व आनंद जोशी का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया।



















Leave a Reply