सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
कालूबास में वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के बाद बौखलाए एक परिवार ने अपना गुस्सा पड़ोसी के घर के घर में घुसकर मारपीट कर निकाला। कालूबास वार्ड 1 निवासी कविता पत्नी सोनु नायक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वार्ड 1 निवासी इंद्रसिंह जीतूसिंह लालसिंह अनोपसिंह दिलीपसिंह पुत्र हेमसिंह राजपूत 16 जून की रात करीब 1 बजे जबरदस्ती घर मे घुसे आरोपियों ने
जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि उनके कब्जे वाले भूखंड को शिकायतकर्ता ने ही तुड़वाया हाथों में लाठियां और चौसंगी लिए दबंगों ने कविता,उसके पति सोनु,सास पुष्पा और जेठ भवानीशंकर पर हमला कर दिया। भवानीशंकर के सिर और शरीर से खून बह निकला। जाते-जाते हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को सौंपी है।


















Leave a Reply