Advertisement

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2025 के तहत आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 27 जून

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

राजस्थान सरकार की बजट घोषणा में मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना वर्ष 2025 के लिए दिव्यांगजनों से ऑनलाइन आवेदन 27 जून तक आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत एवं रोजगार करने वाले विशेष योग्यजन नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। पवार ने बताया कि जिन आवेदनकर्ताओं के ऑनलाईन आवेदन में दस्तावेज की कमी है, उसकी सूचना संबंधित आवेदक / ईमित्र की एसएसओ आईडी तथा पंजीकृत मोबाईल पर प्रेषित की जा चुकी है। वे आवेदक के स्तर पर आक्षेपपूर्ति के लिए लंबित है। आवेदक 27 जून तक आक्षेपपूर्ति कर, ऑनलाईन आवेदन जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!