Advertisement

कौमी एकता की मिसाल जहाजपुर में गाजी सरकार का तीन दिवसीय उर्स का समापन- जायरीनों ने अमन व चैन की दुआएं मांगी

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

कौमी एकता की मिसाल जहाजपुर में गाजी सरकार का तीन दिवसीय उर्स का समापन-जायरीनों ने अमन व चैन की दुआएं मांगी

भीलवाड़ा जिले के जहाज़पुर कस्बे में चल रहे गाजी सरकार का तीन दिवसीय उर्स कुल की रस्म के साथ सोमवार शाम को संपन्न हुआ। कौमी एकता की मिसाल और गंगा जमुनी तहजीब के चलते यहां पर हजारों की संख्या में हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग उर्स मे शामिल होते हैं। और अपनी मुराद पाते है।
उर्स की शुरुआत 14 जून से शुरू हुए इस कार्यक्रम में शाम को चादर के साथ जुलुस मुख्य मार्ग से होता हुआ दरगाह तक पहुंचा। जहां पर चादर पेश की गई। 15 जून शाम को महफिले कव्वाली का कार्यक्रम हुआ जिसमें यूपी के असलम अकरम वारसी कव्वाल, वह दिल्ली से आए हा इस रईस मियां कव्वाल ने अपने कलाम पेश किए।
16 जून 2025 पहाड़ी पर स्थित हजरत गैयबना गाज़ी सरकार का तीन दिवसीय उर्स के मौके पर अलग अलग जगह से काफी संख्या में जायरीन पहुंचे।


बेगूं के अनवर भाई क़व्वाल पार्टी द्वारा कलाम पेश किये गये।तेरे टुकड़ो पलते है गाज़ी पिया। वही उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के क़व्वाल असलम अकरम वारसी, द्वारा पड़ी गईं क़व्वाली,मेरे पीर की गुलामी मेरे काम आ गई। वही दिल्ली के क़व्वाल रईस मियां द्वारा क़व्वाली और रंग की महफिल हुई।
प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। पुलिस जॉब्ते के साथ-साथ उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा एवं सी आई राजकुमार नायक भी उपस्थित रहे।

उर्स कमेटी अंजुमन गाज़ी विकास सोसायटी सदर जनाब मोहम्मद रईस टांक ने बताया गाज़ी सरकार के यहा उर्स की यह वर्षो से चली आ रही परंपरा में सभी हिन्दू मुस्लिम धर्म के मानने वाले लोग अलग अलग जगह से आस्ताने पर आते है ।दुआएं फेज़ पाते है । साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी देने की जरूरत है। अपने बच्चों को नशाखोरी से दूर रखने एवं बेटे व बेटियों कोअधिक से अधिक शिक्षा पढाने पर जोर दिया ।

16 जून 2025 दोपहर दो बजे से गाज़ी सरकार के आस्ताने पर क़व्वाली प्रोग्राम शुरू हुआ जो शाम 6 बजे गाज़ी सरकार का उर्स कल की रस्म के साथ ही संपन्न हुआ।
जहाज़पुर अंजुमन कमेटी सदर हाजी नजीर मोहम्मद सरवरी,सैलानी कमेटी सदर सद्दीक जी पठान, वक़्फ़ बोर्ड सदर नसीब पठान, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष लतीफ पठान, सकील अहमद टांक, मुंशी जी पुंवार, निशार बेहलीम,हलीम जी पड़ियार, रफीक पुंवार, मोहम्मद शेर,मम्मू पठान, अहसान मंसूरी साजिद पठान मुज़म्मिल शेर, सोयल सरवरी, आशिफ मेवाती,सैकेटरी वसीम, सद्दाम पठान, इनायत सईद अमान हसनैन सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
उसके इस प्रोग्राम में आमजन वह उसे कमेटी के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!