सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
कोविड-19 के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक लगभग 7264 एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। कोविड को फैलने से रोकने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है खासकर बच्चों के लिए। कुछ टिप्स की मदद से बच्चों को कोविड-19 इन्फेक्शन से सुरक्षित रखा जा सकता है।
HighLights
1.COVID-19 के मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है
2.कोविड-19 इन्फेक्शन से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है
3.बच्चों को मास्क लगाने और नियमित रूप से हाथ धोने की सलाह दें
कोविड-19 (COVID-19) के मामले फिर से दुनियाभर में बढ़ने लगे हैं। भारत में भी 16 जून तक कोविड-19 के 7264 एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में कोविड-19 तेजी से अपने पैर पसार रहा है,बच्चों को इससे बचाना बेहद जरूरी है। स्कूल जाते वक्त या दूसरे बच्चों के साथ खेलते समय बच्चों में कोविड फैल सकता है। एक्सपर्ट से जानते हैं कि बच्चों को कोविड-19 इन्फेक्शन से बचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। हालांकि, बच्चों में कोविड-19 के गंभीर इन्फेक्शन का रिस्क, वयस्कों की तुलना में कम होता है। लेकिन फिर भी कोविड-19 से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है।
बच्चों को कोविड-19 से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
हाइजीन का ध्यान रखें- बच्चों में नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने की आदत डालें खासकर खाने से पहले और बाहर से आने के बाद। रास्ते में या बाहर खेलते समय,जहां हाथ धोना मुश्किल हो,उन जगहों पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दें। इससे कोविड-19 इन्फेक्शन का रिस्क कम होगा। साथ ही,बच्चों को बार-बार चेहरा छूने और लोगों से 2 फीट दूरी बनाकर रखने की भी सलाह दें।
मास्क का इस्तेमाल करें- भीड़-भाड़ वाली जगहों या खराब वेंटिलेशन वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दें। स्कूल या पार्क आदि भी बिना लगाएं न भेजें। साथ ही, अगर उन्हें खांसी या जुकाम है, तो छींकते वक्त रुमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करना सिखाएं।
वैक्सीन- कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीन सबसे असरदार है। तय उम्र सीमा के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन से इन्फेक्शन के खिलाफ बचाव में मदद करता है। माता-पिता को अपने डॉक्टर से सलाह लेकर बच्चों का टीकाकरण कराना चाहिए। डॉक्टर से अपने बच्चों के लिए लेटेस्ट गाइडलाइन्स के बारे में पता करें।
लक्षणों पर नजर रखें- अगर बच्चे को खांसी, बुखार, थकान या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो उसे स्कूल या डेकेयर न भेजें। साथ ही, डॉक्टर से सलाह लें कोविड टेस्ट करवाएं।
हेल्दी लाइफस्टाइल- इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा पूरी नींद ले, पोषण से भरपूर खाना खिलाएं और नियमित एक्सरसाइज करवाएं ताकि उनकी इम्युनिटी मजबूत रहे।
इन टिप्स को फॉलो करके आप बच्चों को कोविड-19 की चपेट में आने से बचा सकते हैं। साथ ही अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।


















Leave a Reply