Advertisement

सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*===============================*

*1* मोदी साइप्रस दौरे पर, राष्ट्रपति निकोस ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया; PM भारतीय समुदाय से मिले, भारत माता की जय के नारे लगाए

*2* मोदी बोले-साइप्रस को यूरोप के प्रवेश-द्वार के रूप में देखा, इस साल के अंत तक यूरोपीय यूनियन से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए प्रतिबद्ध

*3* अर्थव्यवस्ता, 100 बिलियन डॉलर निवेश और डिजिटल क्रांति; साइप्रस में PM मोदी ने बताई भारत की ताकत

*4* अहमदाबाद विमान हादसा- पूर्व CM रूपाणी का अंतिम संस्कार आज, अमित शाह शामिल होंगे; अबतक 86 शवों की पहचान हुई, 33 परिजन को सौंपे गए

*5* देश में जातिगत गणना और जनगणना कराने की आधिकारिक अधिसूचना आज जारी होगी। यह जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी। इसके लिए मोबाइल एप तैयार किए जाएंगे और उसी में जनगणना से जुड़ी सभी जानकारी एकत्र की जाएगी। एप 16 भाषाओं में उपलब्ध होंगे

*6* विमान हादसा: सरकार ने उच्च स्तरीय समिति गठित की, सोमवार को होगी पहली बैठक; AAIB को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

*7* इजरायल और ईरान स्थित भारतीय दूतावासों ने जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहने और दूतावास के संपर्क में रहने की दी सलाह

*8* सोनिया गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत, पेट में परेशानी के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

*9* पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, हादसे में 4 लोगों की मौत, 18 घायल; 51 को बचाया गया, सर्च ऑपरेशन जारी

*10* पुल 5 मिनट तक हिलता रहा, भीड़ थी और लोग फोटो ले रहे थे; पुणे में हादसे पर प्रत्यक्षदर्शी

*11* जगन्राथ रथ यात्रा में सिर्फ सेवक ही रथ पर चढ़ेंगे, अन्य के चढ़ने पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी; मोबाइल भी बैन रहेगा

*12* राजस्थान-गुजरात समेत 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बिजली गिरने से 24 घंटे में 23 की मौत; केरल के 5 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद,मध्य-दक्षिण भारत में भारी बारिश, कई जगह जलभराव;

*13* बैंक FD vs पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट, HDFC और ICICI सहित कई बैंकों ने FD इंटरेस्ट-रेट्स में कटौती की,

*14* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता करवाया था और उसी तरह वह इस्राइल व ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह बैठकें कर रहे हैं और पश्चिम एशिया में जल्द ही शांति होगी

*15* इजरायल ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की कर ली थी तैयारी, डोनाल्ड ट्रंप ने रोका
*===============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!