सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गांव जैसलसर में करीब 6 दिनों से विद्युत सप्लाई बंद को लेकर पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने जिला कलेक्टर बीकानेर को पत्र भेजकर जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई शुरू करवाने की मांग की है । बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम जैसलसर में इस भंयकर गर्मी के मौसम में करीब 6 दिन से विधुत सप्लाई बंद है। ग्रामीणों द्वारा लगातार विभाग से सम्पर्क किए जाने के बाद भी विधुत सप्लाई में आ रही खराबी को दुरस्त नहीं किया गया है। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण आज मजबूरन ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। छोटे बच्चों सहित बुजर्गों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए छोटे बच्चों एवं बुजर्गो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल ही श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम जैसलसर में विधुत सप्लाई को शुरू करवाकर ग्रामीणों को राहत देने की मांग की गई है ।


















Leave a Reply