सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो
शनिवार को नीट यूजी परीक्षा के परिणाम में कस्बे के होनहार छात्रशक्ति ने अपना परचम लहराया है। कस्बे के ही स्व कन्हैयालाल मोदी की पौत्री व दिलीप मोदी की पुत्री नंदनी मोदी ने भी 14620 रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बता देवे कि नंदिनी के भाई राहुल मोदी पुत्र विजय मोदी पौत्र स्व कन्हैयालाल मोदी भी डॉक्टर है। नंदनी को बधाई मिलने का दौर जारी है।



















Leave a Reply