सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा
भीषण गर्मी से क्षेत्रवासियों के हाल-बेहाल है और बिजली कटौती ने जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। क्षेत्र के गांव नोसरिया में पिछले 1 महीने से जीएसएस में कर्मचारीयों की मनमर्जी से गांव की बिजली सप्लाई में कटौती को लेकर आज ग्रामीणों में इस भंयकर गर्मी में 48 डिग्री तापमान में 5 घंटे तक जीएसएस पर धरना दिया ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से जीएसएस पर कमर्चारियों की मिलींभगत व मनमर्जी के चलते गांव की बिजली में कटौती कर ट्यूबलो पर बेची जा रही है। जिससे गांवो में हाल बेहाल है। गांव के असपतालो में रोगियो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली कटौती से पानी की समस्या का भी खड़ी हो जाती है। ट्यूबलो पर सप्लाई सुचारु नही हो पाती जिससे पशुधन को भी पानी के लिए तरसना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया प्रशासन द्वारा अनदेखी करने पर आज ग्रामीणों ने मजबूर होकर धरना प्रदर्शन किया तथा विभाग के खिलाफ रोष जताया जिस पर मौके परविद्युत विभाग के Jen दिनेश शर्मा पहुँचे शर्मा ने ग्रामीणों से समझाइश की जिस ग्रामीणों ने जीएसएस के कर्मचारियों की मनमर्जी के बारे में अवगत करवाया मौके ओर jen दिनेश शर्मा ने कर्मचारियों से रिकॉर्ड मांगा जिसका कर्मचारियों के पास कोई ब्योरा नही मिला शर्मा ने जीएसएस कर्मचारियों को पाबंद करते हुए बिजली कटौती का रिकॉर्ड रखने सहित पुरी बिजली मिलने का आश्वासन दिया जिस पे ग्रामीणों ने धरना स्थिगत कर दिया





















Leave a Reply