सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
राजस्थान में पिछले 5 दिन से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है। गर्मी के प्रकोप से अगले तीन दिन तक राहत की उम्मीद कम ही है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि 3 दिन बाद एक साथ प्रदेश के 24 जिलों में झमाझम बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, आज प्रदेश के 2 जिलों में हीटवेवव का रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान में गर्मी ने नया रेकॉर्ड बना डाला है। राजस्थान का श्रीगंगानगर शहर बुधवार को देशभर में सीजन का सबसे गर्म रहा। यहां पारा 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा चूरू, बीकानेर और कोटा में पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
आज यहां हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा चित्तौड़गढ़, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किय गया है।
3 दिन बाद यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 13 जून को भी अधिकतर जिलों में हीटवेव का अलर्ट रहेगा। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। लेकिन, 15 जून को राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग ने 15 जून को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो रविवार को अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जालोर और श्रीगंगानगर जिले में बारिश का अलर्ट रहेगा। साथ ही 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। ऐसे में गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, चार-पांच डिग्री तक पारा गिर सकता है।


















Leave a Reply