सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा को घुमचक्कर पर शौचालय एंव मुख्य बाजार में पार्किंग की मांग को लेकर दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपें सिखवाल ने बताया बीकानेर से जयपुर रतनगढ़ सरदारशहर,दिल्ली जाने वाली बसों के बस स्टैंड श्रीडूंगरगढ़ घूमचकर पर शौचालय नहीं होने कारण यात्रियों को शौच जाने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है,खासकर महिलाओं को भीड़भाड़ स्थान होने कारण आसपास में कोई जगह खाली नहीं होने के कारण आमने-सामने दो-तीन महिला को खड़ा करके शौच करने पर विवश होना पड़ता है। इसके लिए शीघ्र स्थान चयनित करके शौचालय निर्माण करवानी की मांग की जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़ा
बाजार में पार्किंग व्यवस्था:-श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार पुराना बस स्टैंड के चार दिवारी का निर्माण किया जा रहा है,बसो के अलावा कार जीप मोटरसाइकिल की पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाए तो काफी हद तक बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जा सकती है,पार्किंग व्यवस्था में सुधार होने से नागरिकों व राहीगरो को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा आवागमन में भी सुधार होगा हरिप्रसाद सिखवाल नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा से मांग की जल्द इस पर संज्ञान लेवें इस पर मानमल शर्मा ने जल्द साकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया


















Leave a Reply