Advertisement

किसी को भी अपना बैंक खाता नहीं दें किराए पर, हो सकता है दुरुपयोग साइबर ठग गैंग के तीन शातिर गिरफ्तार,5 करोड़ की ठगी का खुलासा

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

बीकानेर में पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने बैंक खातों को किराए पर लेकर उसमें करीब पांच करोड़ रुपए की साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन किया गया। साइबर अपराधों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत इन तीनों के खातों की छानबीन की गई, जिसके बाद गिरफ्तारी हुई।पूछताछ में गिरोह के सदस्यों की ओर से चल रहे ठगी के खेल का पर्दाफाश भी हो गया। लोगों के साथ साइबर ठगी की रकम व ऑनलाइन गेमिंग ब्रांच, क्रिकेट बुकी के पैसों को अपने व अन्य लोगों के खातों में उक्त अवैध राशि जमा करवा रहे थे। शुरुआत में तीनों ने स्वयं के खाते किराये पर दिए। इसके बाद अपने खाते बंद होने के कारण अन्य लोगों के बैंक खाते किराए पर लेकर इसमें साइबर ठगी के रुपयों का लेनदेन करने लगे। प्रत्येक सेविंग अकाउंट 15 हजार रुपए व प्रत्येक करंट अकाउंट 30 हजार रुपए में खरीद लेते थे। इन खातों में करीब 5 करोड़ रुपए की अवैध राशि का लेन-देन किया और राशि को अन्य खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया। एटीएम व चैक से रुपए निकाल लेते थे। देशभर के कई लोगों के साथ ये ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह के विभिन्न बैंकों के 12 खातों पर देश की विभिन्न राज्यों से 53 शिकायते दर्ज है। आरोपी मनमोहन यादव के 1 बैंक खाते पर 14 शिकायते दर्ज है। आरोपी नाहिद अली के 5 बैंक खातों पर 17 शिकायतें दर्ज है। जिनमें राजस्थान की कई शिकायते दर्ज है आरोपियों से खरीदे गये अन्य खातों व अपराध में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। सब इंस्पेक्टर विशु वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराया। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रमेश कुमार सर्वटा कर रहे हैं।

इनको किया गिरफ्तार

राहुल सिंह (34) पुत्र शशि भुषण सिंह निवासी बल्लभ गार्डन पुलिस थाना जेएनवीसी, मनमोहन यादव (31) पुत्र शुभाराम यादव निवासी सोफिया स्कूल के सामने गली नंबर 01 तिलकनगर पुलिस थाना जेएनवीसी और नाहिद अली (30) पुत्र नियाज अली निवासी रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ता प्रसाद बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!