Advertisement

बींझासर में रात्रि चौपाल का आयोजन सुनी जनसमस्याएं,गूंजे बिजली,पानी सड़क के मुद्दे, उपखंड अधिकारी मित्तल ने मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

ग्राम पंचायत बींझासर में मंगलवार रात उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई में उपखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बिजली पानी चिकित्सा और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं रखीं। राजपुरा गांव के ग्रामीणों ने घरेलू बिजली आपूर्ति में कटौती की शिकायत की,जिस पर उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने सहायक अभियंता चन्द्रेश यादव को तत्काल विभागीय कार्रवाई कर सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सड़क निर्माण और आबादी भूमि के मुद्दे

उपखंड अधिकारी के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीणों ने बींझासर से लोडेरां तक अधूरी सड़क के निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग की,जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए गए। ग्रामवासियों ने आबादी बढ़ने के अनुपात में आबादी भूमि विस्तार की मांग भी रखी,जिस पर तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ को बींझासर व लोडेरां में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पानी और बिजली के मुद्दे

ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा बींझासर के उत्तर दिशा में बनाया गया ट्यूबवेल गहराई में टूट जाने से असफल हो गया है, जिस पर कनिष्ठ अभियंता को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। माताजी मंदिर व भभूताजी मेड़ी के पास जर्जर बिजली के पोल हटाने और ढीले तारों को ठीक कराने के आदेश दिए। इसके अलावा बींझासर की विद्युत लाइन को 132 केवी जीएसएस पुनरासर से जोड़ने की ग्रामीणों की मांग पर, विभागीय प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए।

विशेष योग्यजन शिविरों को लेकर दिए निर्देश

उपखंड अधिकारी ने जानकारी दी कि बुधवार से उपखंड क्षेत्र में शुरू हो रहे विशेष योग्यजन शिविरों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शिविरों के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश भी दिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!