बाली उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ नागरिको ने विरोध जताकर उच्चाधिकारियों एडीएम और एसडीएम को सोपा ज्ञापन
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान

वरिष्ठ नागरिकों के साथ इस तरीके का अव्यवहार तो अन्य आम नागरिकों के साथ क्या सलूक करते होंगे ? : अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई यह भी आरोप लगाया कि रात्रि कालीन कोई भी डॉक्टर सेवा नहीं देता जिससे पूरे उपखंड की जनता में भी रोष बाली वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई सहित समिति के तमाम पदाधिकारी और सदस्यों ने बाली उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध जताते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह व उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया की वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई के रात्रि 12:30 बजे बीपी हाई हो जाने पर उनके पुत्र मोहम्मद साहिल खान सहित अन्य ने उन्हें उप जिला चिकित्सालय बाली ले गए जहा रात्रि कालीन सेवा में लगे डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी दे रहे थे। उन्होंने बीपी चेक किया तो बीपी हाई बता रहा था। मरीज अध्यक्ष की हालत गंभीर थी।

मरीज ने तुरंत रात्रि कालीन ड्यूटी वाले डॉक्टर को बुलाने को कहा। तब नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर को फोन पर सूचना दी जिस पर डॉक्टर ने घर से ही फोन पर मरीज को इंजेक्शन लेसिस लगाने के लिए कह दिया। जबकि डॉक्टर ने आकर मरीज को चेक भी नहीं किया। तब मरीज ने अपनी जान पहचान वालों को फोन कर जैसे तैसे डॉक्टर को सूचना दिलवाई। जिस पर करीब आधा घंटे के बाद डॉक्टर अस्पताल आए और मरीज की पल्स देखी जिस पर उनकी बीपी हाई हो जाने पर इंजेक्शन लगाकर उनको रेफर कर दिया और घर जाने का बोल दिया। मरीज को भी कंफ्यूज किया कि रेफर या घर। मरीज ने स्वयं की हालत खराब होते देखते हुए एक-दो घंटे अस्पताल में खाट पर आराम करने को कहा। लेकिन डॉक्टर ने घर जाने का दबाव बनाया जिस पर वरिष्ठ नागरिकों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब वरिष्ठ नागरिकों के साथ इस तरीके का अव्यवहार किया है तो अन्य सैकड़ों आम नागरिकों के साथ क्या क्या सलूक करते होंगे साथ ही वरिष्ठ नागरिकों ने यह भी आरोप लगाया कि रात्रि कालीन कोई भी डॉक्टर सेवा नहीं देता जिससे नगर सहित आस पास के दर्जनों गांवों सहित पूरे उपखंड की जनता में भी रोष है। साथ ही ज्यादातर मरीजों को रेफर ही करते है इस मौके पर अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई के साथ संरक्षक मीर मोहम्मद यूसुफ, नगर पालिका अध्यक्ष लखमाराम चौधरी, उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, हीरालाल मालवीय, सचिव मूलसिंह राजपुरोहित, सह सचिव मदनलाल मारू, अशोक वछेटा, मानसिंह, अर्जुन सिंह, थानसिंह, सुरेंद्र सिंह सोनीगरा, कीकाराम सहित पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे बाली उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का विरोध करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बाली उप जिला चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपने आए वरिष्ठ नागरिक।


















Leave a Reply