Advertisement

नार्शिंग होम संचालक ने शराब के नशे में अवर अभियंता को गाली गलौज  देते हुए विद्युत उपकेंद्र में की तोड़ फोड़ आडियो वायरल

नार्शिंग होम संचालक ने शराब के नशे में अवर अभियंता को गाली गलौज  देते हुए विद्युत उपकेंद्र में की तोड़ फोड़ आडियो वायरल

(जारी प्रयागराज )जारी में एक शराबी तथाकथित डॉक्टर को शराब पीकर गृह मंत्री व केबिनेट मंत्री सहित सरकारी कर्मियों को गाली गलौज देना व विद्युत उपकेंद्र में रात में घुसकर तोडफ़ोड़ करना महंगा पड़ गया। शराबी का ऑडियो स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को लेकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। अवर अभियन्ता अभय कुमार यादव ने कौंधियारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उनके नंबर पर गुरुवार की रात डॉक्टर एसएन गुप्ता द्वारा फोन कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। यहां तक कि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी व गृह मन्त्री अमित शाह को भी नही बक्सा। अवर अभियंता ने बताया कि डॉक्टर द्वारा लगातार फोन कर उसे माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली व गोली से मरवाने तक की भी धमकी दी गई। विद्युत उपकेंद्र में जबरन घुस विद्युत कर्मियो से हाथापाई भी किया, जिसमें कर्मी को चोट भी आई है। यहाँ तक कि डॉक्टर द्वारा पास से ईट का टुकडा उठाकर उपकेन्द पर लगे पैनलों में तोड़ फोड़ किया गया साथ ही सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिया गया।तोड फोड मे गन्ने फीडर के मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। उपकेन्द पर मारपीट और तोड फोड की घटना और शोर-शराबा सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पहुँची पुलिस द्वारा भी डॉक्टर को समझाया गया। इसके बाद मौका पाकर वह वहा से भाग गया। कौंधियारा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!