ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
काछोला अस्पताल में आंधी से बड़ा हादसा तूफान आने से बहुत जगह हुआ नुकसान

काछोला – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्दर बड़ का बड़ा पेड़ टूटा, तेज आंधी तूफान बवंडर तेज हवा के दबाव से, एक बुजुर्ग की हुई मौत। बुजुर्ग मांगू पिता रूपा बेरवा निवासी हरपुरा आंधी आने से बुजुर्ग बैठा था पेड़ के नीचे ,भारी टहनी ऊपर गिरने से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर राहुल यादव ने बताया कि टहनी गिरने के उपरांत बुजुर्ग को पीसीआर दिया गया

एवं अन्य प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। शव का सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पेड़ की टहनियों को जेसीबी की सहायता से हटाया गया, परिजन पहुंचे मौके पर,
काछोला के आसपास के क्षेत्र में भी हुए हादसे। इसी प्रकार सरथला ग्राम में तेज हवा के दबाव से दीवार टूटकर गिर गई एवं चद्दर गिरने से कुछ लोग घायल हो गए।

लेकिन सभी इलाज उपचार के बाद स्वस्थ है व पारोली के पास मींरा मां दरबार का यज्ञ की पुरी तैयारी हो चुकी थी, अचानक आंधी आने से भारी नुकसान हुआ। ग्राम चांदपुरा मैं भी मकान के ऊपर से टिन सेड़ को तेजहवा के झोंके ने उड़ा कर ले गया दूर जाकर गिर गया ।



















Leave a Reply