Advertisement

देशनोक से देश को मोदी की सौगात: PM ने 103 अमृत स्टेशन राष्ट्र को किए समर्पित, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को दिखाई हरी

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ

देशनोक स्टेशन से हुई ऐतिहासिक शुरुआत, बच्चों से मिल PM ने देखीं पेंटिंग्स, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान PM मोदी ने देशनोक स्टेशन से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने स्टेशन परिसर में बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों से परिसर को गुंजायमान कर दिया। PM मोदी ने शहीदों को समर्पित गैलरी का भी दौरा किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन व स्कूली बच्चे भी समारोह में शामिल हुए।

राजस्थान के 8 स्टेशन शामिल

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ की लागत से 1300 से ज्यादा स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। गुरुवार को जिन 103 स्टेशनों का उद्घाटन हुआ, उनमें राजस्थान के 8 स्टेशन- देशनोक, गोगामेड़ी, बूंदी, माण्डलगढ़, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ शामिल हैं।


हर स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति और आधुनिक सुविधाओं का समायोजन करते हुए “विरासत भी, विकास भी” के मंत्र को साकार किया गया है। उद्घाटन के मौके पर इन सभी स्टेशनों पर भी समारोह आयोजित हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!