सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ रैली बलिदान दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान बचाओ रैली निकाली गई।
एआईसीसी एवं पीसीसी के निर्देशानुसार संविधान बचाओ और समय पर जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की आगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध रैली का आयोजन भीलवाड़ा के स्टेशन चौराहा स्थित अम्बेडकर सर्कल से किया गया ।
संविधान बचाओ रैली रेलवे स्टेशन अंबेडकर सर्किल से शुरू होकर गोल प्याऊ चौराहा ,नेताजी सुभाष मार्केट एवं राजीव गाँधी मार्केट होते हुऐ सूचना केन्द्र चौराहे पर पहुंची।
रैली के दौरान नारेबाजी ओर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बीजेपी को झूठ ओर झुमले वाली पार्टी बताया ।
सूचना केन्द्र पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गाँधी के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की।

रैली में कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी एवंमहिला कांग्रेस कार्यकर्ता भी तिरंगा लेकर शामिल हुई।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम लाल जाट ने बताया कि भारत के संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी ने जो मुहिम चलाई, उसी निर्देशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और हमारे जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संविधान बचाने की रैली, भारत रत्न राजीव गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर रखी है । इस रैली में जिले के सभी कांग्रेस जन आज इसको चीज को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं ।
सूचना प्रौद्योगिकी और युवाओं को मौका देने का जो काम राजीव गांधी ने किया था, बाबा साहब अंबेडकर का जो संविधान को बचाने के लिए राहुल गांधी ने जो बीड़ा हाथ में उठाया है , जाति जनगणना जिससे हर आदमी को अपना हक मिलेगा, चाहे वो आरक्षण संबंधी हो, आर्थिक रूप से व सामाजिक रूप से हो । उसी के संबंध में आज इस रैली का आयोजन हुआ है।इसको घर-घर तक कांग्रेस पहुंचाएगी ताकि आम लोगों में जागृति आएगी। विश्व गुरु बनाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री का तरीका केवल झूठा ढकोसला है ।
पहली बार इस तरह का युद्ध हुआ कि उसमें पाकिस्तान भी जश्न मना रहा और हिंदुस्तान में भी जश्न मनाया जा रहा है । हिंदुस्तान के इस संविधान को बचाऐ, इस रैली के माध्यम से यही संदेश हम आमजन को देना चाह रहे हैं ।
रेली में कांग्रेस कार्यकर्ता,जिले के पूर्व सांसद, मन्त्री , विधायक – विधायक प्रत्याशी , एआईसीसी एवं पीसीसी के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी , अग्रिम संगठनों के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी , ब्लॉक एवं मण्डलों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी एवं युवा साथी सम्मिलित हुए ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित इस “संविधान बचाओ रैली” एवं जनगणना शीघ्र कराने की मांग में सहयोग हेतु सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों, पंचायती राज संगठन, नगरीय निकाय, सभी अग्रिम संगठनों एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का भी हृदय से आभार व्यक्त किया।

















Leave a Reply