सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला में ग्रामीणों ने पीछा कर गो वंश से भरा ट्रक पकड़ा

गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग-
भीलवाड़ा
जिले के काछोला थाना क्षेत्र में सोमवार रात को 10:00 बजे देवली- त्रिवेणी मेगा हाईवे पर काछोला के निकट ग्रामीणों ने गोवंश से भरे ट्रक को पीछा करते हुए पकड़ा। ड्राइवर काछोला तालाब के पास ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। आसपास के क्षेत्र से गाड़ी का पीछा करते हुए ग्रामीण वहां पर पहुंचे और गोवंश को आजाद कराया और गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी।

ट्रक में 30- 40 गौ वंश भरा हुआ था। बताया जा रहा है कि गौ रक्षकों को ट्रक में गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी। ट्रक जहाजपुर खजूरी से काछोला की ओर आ रहा था।टीम ने ट्रक का पीछा करते हुए खजूरी अमरगढ़ और काछोला के गौ रक्षको को सूचना दी। खजूरी, अमरगढ़ के ग्रामीण कारों और दो पहिया वाहनों से ट्रक का पीछा कर काछोला पहुंचे। काछोला बाईपास चौराहे पर भीड़ को देखकर ड्राइवर ने वापस ट्रक को मोड़कर सरथला रोड पर ले लिया। काछोला रपट के निकट ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने गोवंश को ट्रक से खाली कराया। मौका पाकर किन्हीं अज्ञात लोगों ने ट्रक के टायरों में आग लगा दी। गाड़ी का केबिन पूरी तरह से जल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि खजूरी में भी उक्त ट्रक ने वेन को टक्कर मारी और काछोला में भी एक कार को टक्कर मार दी।
गोवंश से भरे ट्रक ट्रक की सूचना पर काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी मौके पर दल बल के साथ पहुंची। और ट्रक में लगी आग को बुझाने के प्रयास किये।
मौके पर आक्रोशित भीड़ को तितर- बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया। पुलिस ने तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है।

















Leave a Reply