Advertisement

20 मई 2025 मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-20.05.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
______आज विशेष_______

भगवान श्रीहरि विष्णु ने मुख्य रूप से 24 अवतार लिए हैं। भगवान विष्णु के कई नाम हैं जिनमें से 16 ऐसे नाम हैं जिन्हें कुछ विशेष परिस्थिति में ही जपते हैं जिससे संकट दूर हो जाते हैं।जानिये इन्हें कब कब जपना चाहिए।
_________________________________
____दैनिक पंचांग विवरण____
__________________________________
आज दिनांक……………… 20.05.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्………………………1947
संवत्सर…………………….श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..उत्तर
गोल…………. …………….उत्तर
ऋतु……………. ………..ग्रीष्म
मास………………………..ज्येष्ठ
पक्ष……………………….. कृष्ण
प्रतिपदा… अष्टमी. रात्रि. 4.56* तक / नवमी
वार…………………मंगलवार

नक्षत्र….धनिष्ठा. रात्रि. 7.32 तक / शतभिषा
चंद्रराशि…….. मकर. प्रातः 7.36 तक / कुंभ
योग……….. ऐंद्र. रात्रि. 2.49* तक / वैधृति
करण……………..बालव. अपरा 5.28 तक
करण…..कौलव. रात्रि. 4.56* तक / तैत्तिल
_________________________________
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 5.45.36 पर
सूर्यास्त………………. सायं. 7.10.42 पर
दिनमान-घं.मि.से……………. 13.25.05
रात्रिमान………………………10.34.30
चंद्रास्त………………….12.09.10 PM पर
चंद्रोदय……………… ..1.26.03 AM पर
राहुकाल..अपरा. 3.49 से 5.30 तक(अशुभ)
यमघंट…..प्रातः 9.07 से 10.48 तक(अशुभ)
गुलिक…….अपरा. 12.28 से से 2.09 तक
अभिजित….. .मध्या.12.01 से 12.55(शुभ)
पंचक………………. प्रातः 7.36 पर प्रारंभ
पंचक समाप्ति… 24.05.2025 – 1.48 PM
हवन मुहूर्त……………………. आज है।
दिशाशूल…………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार……..गुड़ का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल -सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ,मीन कर्क,सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________
दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न …………. वृषभ 4°39′ कृत्तिका 3 उ
सूर्य ……………..वृषभ 5°2′ कृत्तिका 3 उ
चन्द्र …………मकर 28°59′ धनिष्ठा 2 गी
बुध ^ ……………मेष 23°17′ भरणी 3 ले
शुक्र ……………..मीन 19°47′ रेवती 1 दे
मंगल ……….कर्क 20°37′ आश्लेषा 2 डू
बृहस्पति …….मिथुन 1°8′ मृगशीर्षा 3 का
शनि …….. मीन 5°28′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
राहू * ………..मीन 0°0′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * …. कन्या 0°0′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
वृषभ …………….. 05:46 – 07:27
मिथुन…………… ..07:27 – 09:40
कर्क …………….. 09:40 – 11:58
सिंह ……………….11:58 – 14:12
कन्या ……………..14:12 – 16:25
तुला ……………….16:25 – 18:42
वृश्चिक …………….18:42 – 20:59
धनु ………………..20:59 – 23:03
मकर ……………..23:03 – 24:48*
कुम्भ …………….24:48* – 26:19*
मीन ……………..26:19* – 27:47*
मेष…………….. 27:47* – 29:25*
वृषभ …………….29:25* – 29:45*
==========================
 अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………..प्रातः 9.07 से 10.48 तक
लाभ………….पूर्वा. 10.48 से 12.28 तक
अमृत…………अपरा. 12.28 से 2.09 तक
शुभ…………….अपरा. 3.49 से 5.30 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……………..रात्रि. 8.30 से 9.49 तक
शुभ…….रात्रि. 11.09 से 12.28 AM तक
अमृत..रात्रि.12.28 AM से 1.47 AM तक
चंचल.. रात्रि. 1.47 AM से 3.07 AM तक

_________________________________

विशेष 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है ।

_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30

_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

07.36 AM तक—-धनिष्ठा—-2——गी

____राशि मकर – पाया ताम्र_
________________________________

01.34 PM तक—-धनिष्ठा—-3——-गू
07.32 PM तक—-धनिष्ठा—-4——-गे
01.26 AM तक–शतभिषा—-1——गो
उपरांत. रात्रि तक–शतभिषा—-2——सा

___राशि कुंभ – पाया ताम्र____
________________________________
______लआज का दिन___

_______________________________
व्रत विशेष……………….. कालाष्टमी
अन्य व्रत…………………… नहीं है।
पर्व विशेष…………………..नहीं है।
दिवस विशेष……. श्री दादूदयाल पुण्य तिथि
दिवस विशेष……… विश्व माप विज्ञान दिवस
दिवस विशेष……….. विश्व मधुमक्खी दिवस
पंचक…………. आज प्रातः 7.36 पर प्रारंभ
विष्टि(भद्रा)………………..आज नहीं है।
खगोलीय…. मिथुने भानु. रात्रि. 12.25* पर
सर्वा.सि.योग…………….. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. आज नहीं है।

_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी

_________________________________
आज दिनांक……………..21.05.2025
तिथि……………. ज्येष्ठ कृष्णा नवमी बुधवार
व्रत विशेष…………………. नहीं है।
अन्य व्रत………………….. नहीं है।
पर्व विशेष……………….. .नहीं है।
दिवस विशेष……….राजीव गाँधी पुण्य तिथि
दिवस विशेष…………अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस
पंचक………………….. जारी है।
पंचक समाप्ति..24.05.2025 – 1.48 PM
विष्टि(भद्रा)………………आज नहीं है।
खगोलीय…कृतिकायां बुध. रात्रि. 10.17 पर
सर्वा.सि.योग……………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग…………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…………….. आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
भगवान श्रीहरि विष्णु ने मुख्य रूप से 24 अवतार लिए हैं। भगवान विष्णु के कई नाम हैं जिनमें से 16 ऐसे नाम हैं जिन्हें कुछ खास परिस्थिति में ही जपते हैं जिससे संकट दूर हो जाते हैं। आओ जानते हैं कि यह नाम कब कब जपना चाहिए।

इस संबंध में एक श्लोक प्रचलित है:-

विष्णोषोडशनामस्तोत्रं

औषधे चिन्तयेद विष्णुं भोजने च जनार्दनं

शयने पद्मनाभं च विवाहे च प्रजापतिम

युद्धे चक्रधरं देवं प्रवासे च त्रिविक्रमं

नारायणं तनुत्यागे श्रीधरं प्रियसंगमे

दु:स्वप्ने स्मर गोविन्दं संकटे मधुसूदनम

कानने नारसिंहं च पावके जलशायिनम

जलमध्ये वराहं च पर्वते रघुनंदनम

गमने वामनं चैव सर्वकार्येषु माधवं

षोडश-एतानि नामानि प्रातरुत्थाय य: पठेत

सर्वपाप विनिर्मुक्तो विष्णुलोके महीयते

इति विष्णो षोडशनाम स्तोत्रं सम्पूर्णं

1. औषधि लेते समय जपें- विष्णु

2. अन्न ग्रहण करते समय जपें- जनार्दन

3. शयन करते समय जपें- पद्मनाभ

4. विवाह के समय जपें- प्रजापति

5. युद्ध के समय – चक्रधर (श्रीकृष्ण का एक नाम)

6. यात्रा के समय जपें- त्रिविक्रम (प्रभु वामन का एक नाम)

7. शरीर त्यागते समय जपें- नारायण (विष्णु के एक अवतार का नाम नर और नारायण)

8. पत्नी के साथ जपें- श्रीधर

9. नींद में बुरे स्वप्न आते समय जपें- गोविंद (श्रीकृष्ण का एक नाम)

10. संकट के समय जपें- मधुसूदन

11. जंगल में संकट के समय जपें- नृसिंह (विष्णु के एक अवतार नृसिंह भगवान)

12. अग्नि के संकट के समय जपें- जलाशयी (जल में शयन करने वाले श्रीहरि)

13. जल में संकट के समय जपें- वाराह (वराह अवतार जिन्हें धरती को जल से बाहर निकाला था)

14. पहाड़ पर संकट के समय जपें- रघुनंदन (श्रीराम का एक नाम)

15. गमन करते समय जपें- वामन (दूसरा नाम त्रिविक्रम जो बाली के समय हुए थे)

16. अन्य सभी शेष कार्य करते समय जपें- माधव (श्रीकृष्ण का एक नाम)

त्रिलोक के पालनकर्ता भगवान विष्णु के इन अष्ट नामों को प्रतिदिन प्रातःकाल, मध्यान्ह तथा सायंकाल में स्मरण करने वाला शत्रु की पूरी सेना को भी नष्ट कर देता है और उसकी दरिद्रता तथा दुस्वप्न भी सौभाग्य और सुख में बदल जाते हैं।

विष्णोरष्टनामस्तोत्रं

अच्युतं केशवं विष्णुं हरिम सत्यं जनार्दनं।

हंसं नारायणं चैव मेतन्नामाष्टकम पठेत्।

त्रिसंध्यम य: पठेनित्यं दारिद्र्यं तस्य नश्यति।

शत्रुशैन्यं क्षयं याति दुस्वप्न: सुखदो भवेत्।

गंगाया मरणं चैव दृढा भक्तिस्तु केशवे।

ब्रह्मा विद्या प्रबोधश्च तस्मान्नित्यं पठेन्नरः।

इति वामन पुराणे विष्णोर्नामाष्टकम सम्पूर्णं
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आपके लिए आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं। तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। किसी से आँखें चार होने की काफ़ी संभावना है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों का झट-से लाभ लें। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठ कर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है। जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें- ख़ासतौर पर अपनी पत्नी/पति के साथ- नहीं तो यह घर की शांति पर असर डाल सकता है। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना संभव है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज के दिन आपको आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आपका व्यवसाय और मोल-भाव करने की क्षमता फ़ायदेमंद साबित होगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। ज़िन्दगी की हक़ीक़त का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम-से-कम कुछ वक़्त के लिए भूलना पड़ेगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। आपको अपने काम में बहुत बड़ा फ़ैसला लेना पड़ सकता है। समय पर तेज़ क़दम उठाना आपको औरों से आगे ले जाएगा। आप अपने सहकर्मियों से कोई उपयोगी सलाह भी पा सकते हैं। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज आपके पास अपनी सेहत से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको भारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। योजनाओं को अमली जामा पहनाने और नयी परियोजनाओं को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

अभी आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
____________________

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!